Posts

Showing posts from December, 2021

मठवाला कुआ गरबा महोत्सव समिति ने कराया कन्याभोज

Image
NBT24 नज़र हर ख़बर पर स्व. पुनमचंद मिस्त्री की स्मृति में परिवार ने लिया कन्या भोज का लाभ। नगर में कन्या भोज का प्रथम आयोजन। थांदला - स्थानीय मठवाला कुआ गरबा महोत्सव समिति द्वारा अम्बे माता मन्दिर प्रांगण पर प्रतिदिन आयोजन किये जा रहे है। इन आयोजनो में ख्याति प्राप्त सेलिब्रिटी भी शामिल हो रही है। स्थानीय अम्बे माता भक्तों द्वारा गरबों का जमकर आनन्द लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दुर्गाष्टमी पर विशाल कन्याभोज का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 400 से अधिक कन्याओं की समिति सदस्यों ने वंदना कर उन्हें भोजन कराया तथा प्रभावना वितरित की गई। आज के इस कन्या भोज के लाभार्थी स्व. पूनमचंद मिस्त्री की स्मृति में अनिमेष मिस्त्री एवं विजय मिस्त्री परिवार रहा। आयोजन में नगर के समाजसेवी सुनील पाणदा, ज्योति भदाले, प्रताप कटारा, बंटी अमलियार सहित मठवाला कुआ समिति सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। उक्त जानकरी समिति के मीडिया प्रभारी सुधीर शर्मा एवं मनीष वाघेला ने दी। स्मरण रहे कि नवरात्रि के दिनों में क्रमशः शैलपुत्री माता, ब्रह्मचारिणी माता, चंद्रघंटा माता, कूष्मांडा माता, स्कंदमाता, कात्यायनी माता, कालरात्

सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही है तो एमएसपी क्या देगी - जहीर मुग़ल

Image
NBT24 झाबुआ - मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जहीर मुगल ने प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मुगल ने कहा है कि सरकार किसानों को खाद तक नहीं दे पा रही है तो फसलों का समर्थन क्या देगी| खाद की किल्लत की वजह से आज किसान आत्महत्या कर रहा है, किसान परेशान हो रहे है, लेकिन सरकार का कोई ध्यान नहीं है | किसान के सहयोग के बजाय किसान पर लाठियां भांजी जा रही है। मुगल ने कहा प्रदेश के किसान खाद के लिए परेशान है और पीछे के दरवाजे से आई सरकार आंखों पर पट्टी बांध नींद की गोलियां खाकर सोई है | केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने किसानो के हित को लेकर उचित कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस सड़को पर उतरकर आंदोलन करेंगी |