Posts

Showing posts from August, 2021

लखनऊ: निजी सचिव के अटेम्प सुसाइड केस में इंस्पेक्टर और दरोगा सस्पेंड

Image
NBT24 नज़र हर ख़बर पर ✍️नवीन विश्वकर्मा✍️ लखनऊ। बापू भवन में निजी सचिव विशम्भर दयाल आत्महत्या प्रयास प्रकरण आईजी ने शुरुआती पड़ताल में दोषी मिले औरास इंस्पेक्टर व दरोगा को निलम्बित कर दिया है। आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने उन्नाव जाकर जांच की जिसमें मिले सुसाइड नोट में पुलिस प्रताड़ना की बात का जिक्र था। विशम्भर की बहन ने ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। पुलिस ने ससुराल वालों की तरफ से विशम्भर व उनकी बहन को आरोपी बना दिया। लखनऊ के बापू भवन में आठवें तल पर नगर विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल ने सोमवार दोपहर अपने कक्ष में रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। इस घटना से अपर मुख्य सचिव के दफ्तर में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच विशम्भर को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। डीसीपी ख्याति गर्ग के मुताबिक दोपहर में अचानक अपर मुख्य सचिव के कक्ष से गोली चलने की आवाज वहां मौजूद अन्य लोगों ने सुनी। बगल के कमरे में काम कर रहे एक निजी सचिव वहां पहुंचे तो विशम्

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Image
NBT24 नज़र हर ख़बर पर फूटा घर फूटी किस्मत दर-दर भटक रहे गरीब, नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर गरीब को पक्का घर देने का वादा चतरा में सफेद हाथी साबित हो रहा है.वर्षों से अत्यंत गरीब परिवार के लोग अपने घर के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन उन्हें आज तक पक्का घर नहीं मिल पाया है.  ऐसा मामला अलीराजपुर जिले के नानपुर ग्राम पंचायत के कोटवाल फलिये के का मामला सामने आया है। जहाँ नानपुर के मुलेसिंह मौर्य युवा नेता के नेतृत्व में कोटवाल फलिये के ग्रामीण अलीराजपुर कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहाँ नायाब तहसीलदार को विभिन्न समस्या को लेकर ज्ञापन दिया।   ज्ञापन में बताया गया ग्राम कोटवाल फालिये में नल कनेक्सन एवं प्रधानमन्त्री आवास हमारे सभी वर्गों के लोगो के आवास आ चुके हैं। हम एस.सी वर्ग के लोग छुटे हुवे हैं। हम लोग कई सालो से पिछडे हुवे हैं। कोई भी समस्या का हल नहीं हैं ना आवास हैं। ना नल कनेक्सन हैं न बिजली कि आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर सनी लोग मजदूरी करते है और अपना जीवन यापन करते टुटे - फु

घर घर जाकर बच्चो को स्कूल आने का निमंत्रण दिया

Image
NBT24 नज़र हर ख़बर पर थांदला :- माध्यमिक विद्यालय खजूरी में नवागत प्रधान पाठक के रूप नियुक्ति होते ही  संजय धानक ने स्कूल को बोलती दीवार के रूप में हरा-भरा करने का संकल्प लिया साथ ही परिसर में वृक्षारोपण कर परिसर को स्वच्छ बनाने हेतु निर्णय लिया गया इस संबंध में गांव के सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डामोर ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसी कड़ी मैं आज मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश अनुसार दिनांक 1 सितंबर 2021 से सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों कक्षा  6 टी  से 8 वी को  खोलने का निर्णय लिया गया जिसके तारतम्य में खजूरी शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक संजय कुमार धानक  एवं स्टॉफ शिक्षकों के द्वारा घर-घर संपर्क कर बच्चों को स्कूल आने का निमंत्रण दिया गया । सभी गांव के बच्चे एवं पालक स्कूल पुनः खोलने पर बहुत खुश हुए । ओर बढ़ चढ़ कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सहयोग किया । छात्र छात्राओं द्वारा स्कूल में मास्क लगाकर आने का संकल्प लिया और कोरोनो को जड़ से समाप्त करने का संकल्प भी लिया। इस पुनीत कार्य को ग्राम पंचायत खजूरी के सरपंच महोदया श्रीमती लीला डामोर , सरपं

मेघनगर में साई चौराहे पर बनाया पाकिस्तान का झंडा, लिखा मुर्दाबाद, किया विरोध

Image
NBT24 नज़र हर ख़बर पर ✍️फारूख शेरानी✍️ मेघनगर : पिछले दिनों मुर्हरम के दौरान उज्जैन में लगे पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे का विरोध आदिवासी अंचल में भी शुरू हो गया है। बुधवार को जिले के मेघनगर शहर में सकल हिन्दु समाज के बैनर तले दर्जनों युवाओं ने पाकिस्तान समर्थकों का विरोध करते हुये ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग सरकार से की है।  मेघनगर के थांदला रोड़ स्थित सांई चोराहे, झाबुआ रोड़ स्थित झाबुआ चोराहे, रंभापुर रोड़ स्थित रेलवे ओवर ब्रिज सहित शहर के प्रमुख चैराहों पर पाकिस्तान का राष्ट्रध्वज पेंट किया और उसके ऊपर मुर्दाबाद लिख कर चप्पल-जुते पहन कर झंडे पर खड़े रहे और नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया। सकल हिन्दु समाज की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन में स्थानीय युवाओं के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण अंचल के कुछ हिन्दुवादी नेता भी मौजूद रहे। हिन्दु संगठन के कार्यकर्ताओं ने दशहरा मैदान से शहर में जुलूस निकाला और थाने पर एसडीएम और थाना अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा । विरोध को देखते हुये टीआई कैलाश रावत में थाने का संपूर्ण बल व्यवस्था में तैनात किया था ताकि किसी प्रकार की कोई अप

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

Image
NBT24 नज़र हर ख़बर पर पेटलावद –  ग्राम सारंगी के वरिष्ठ नागरिक कन्हैयालाल आचार्य जो की पटवारी साहब के नाम से पहचाने जाते थे, 25 अगस्त को दिन में उनका निधन हो गया था, जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास से सुबह 9:30 पर निकाली गई। कन्हैयालाल जी पटवारी साहब के बेटियां ही थी बेटा नहीं था जिस पर बेटियों ने ही अपने पिता को कंधा देते हुए अंतिम यात्रा पर विदाई दी और बेटे का फर्ज निभाय। मुक्तिधाम पर पहुंचकर अपने पिता को अंतिम क्रिया की पूजन कर मुखाग्नि दी इस कहावत को चरितार्थ किया कि आज बेटियाँ भी बेटे से कम नही बल्कि बेटे के बराबर है।

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ झाबुआ ने की जिला इकाइयों की घोषणा

Image
NBT24 नज़र हर ख़बर पर झाबुआ से प्रियंक तिवारी, थांदला से जावेद खान तो मेघनगर से सुनील डाबी बने अध्यक्ष। मध्यप्रदेश का शसक्त पत्रकार संघ पत्रकारो के हितों की लड़ाई लड़ने वाले श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आज झाबुआ जिला इकाई की जिला महासचिव हरीश यादव ने घोषणा की।  फारुख शेरानी मेघनगर । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष श्री शलभ भदोरिया जी, इंदौर संभाग के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र जी शुक्ला के सुझाव एवं प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी पुरोहित की  अनुसंसा तथा वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जी जोशी व महासचिव सुनील कुमार जी त्रिपाठी एवं झाबुआ जिलाध्यक्ष कमलेश बम की अनुमति से जिला महासचिव हरीश यादव ने झाबुआ, थांदला, रामा एवं मेघनगर के तहसील अध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमे झाबुआ तहसील अध्यक्ष प्रियंक तिवारी, थांदला तहसील अध्यक्ष जावेद खान मेघनगर तहसील अध्यक्ष सुनील डाबी एवं रामा तहसील अध्यक्ष पवन राठौर को मनोनीत किया गया। इनकी नियुक्ति पर जिले के समस्त वरिष्ठ पत्रकार जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों ने बधाई प्रेषित की। यह बैठक कोरोना नियमानुसार सीमित संख्या में संघ के ब

सेन्ट आर्नोल्ड स्कूल में हुआ वृक्षा रोपण कार्यक्रम

Image
NBT24 ख़बर मेघनगर से ............................... अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष जरूर लगाएं फारुख शेरानी  मेघनगर। में जहां एक और रोटरी क्लब अपना पर्यावरण सहेजने की दिशा में 1111 पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर सतत प्रयासरत है इसी कड़ी में मेघनगर के सेंट अर्नाल्ड स्कूल के फादर ऐन्ड्रूस लोबू द्वारा भी पर्यावरण के सहेजने की दिशा में अग्रसर है इसी कड़ी में सेंट आर्नोल्ड  स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें विशेष अतिथि के रुप में मेघनगर थाना प्रभारी कैलाश चौहान स्टेशन प्रबंधक राम हरी मीणा रोटरी क्लब के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया रोटरी क्लब के संस्थापक भरत मिस्त्री सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी वरिष्ठ रोटेरियन मांगीलाल नायक पंकज राका कांतिलाल नीमा आदि मौजूद रहे इस अवसर पर थाना प्रभारी मेघनगर ने वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए पर्यावरण सहेजने व विद्यार्थियों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करने करने वाली बात कही,   इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष  निलेश भानपुरिया ने भी पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला वह विद्यालय परिवार द्वारा किये जा रहे वृक्षा रोपण महोत्सव की तारीफ की  साथ

भाजपा के स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को दिया गया प्रशिक्षण

Image
NBT24 ख़बर मेघनगर से.............................. भाजपा मंडल का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग हुआ सम्पन्न मेघनगर मण्डल भाजपा के सभी बूथों के प्रतिनिधित्व रहे उपस्थित फारुख शेरानी मेघनगर- मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान अंतर्गत कार्यशाला प्रशिक्षण मेघनगर मण्डल द्वारा आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम स्थानीय होटल अमर शांति में रखा गया। जिसमे मेघनगर मण्डल के सभी बूथों का प्रतिनिधित्व रहे इस एक दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण में चार सत्रों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कैसे कोविड काल में स्वास्थ्य स्वयंसेवक कार्य करेंगे और बीते दूसरी लहर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा का कार्य बेहतरीन ढंग से किया गया था तो वही अब कोरोना की तीसरी लहर जो आने वाली हैं उसे लेकर सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहना और सभी ग्रामीणजनों को वेक्सीननेशन के लिए प्रेरित करना हैं। कोरोना से बचना हैं तो वेक्सीननेशन जरूर लगवाना हैं। प्रशिक्षण की शुरुआत चरैवेति चरैवेति गान के साथ भाजपा के पितृ पुरुष एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्या एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम मे

रोटरी क्लब अपना ने असहाय परिवारों में बाटी राखी की मुस्कान

Image
NBT24 News Bharat Times 24 न्यूज मेघनगर से....................... सेवा भारती की स्वदेशी राखियां रोटरी क्लब अपना ने खरीदी 200 परिवारों के भाइयों की कलाई सुनी ना रहे  रोटरी क्लब ने रखा सुनी कलाई का ध्यान ✍️ फारुख शेरानी ✍️ मेघनगर - राखी की चमक व उत्सव की धूम भाई बहनों के बीच का स्नेह रक्षा का बंधन उसी उत्सव को राखी कहते है। मेघनगर नगर के असहाय परिवारों मैं भी भाइयों की कलाई कोरोना काल की मार मैं सुनी नहीं रहे इसका पूरा ध्यान रखते हुए रोटरी क्लब अपना मेघनगर ने राखी के त्यौहार पर असहाय 200 से अधिक परिवार को 1 माह तक का खाद्य सामग्री मिठाई व राखी का वितरण विजन  गांव गांव फलिए मोहल्ले में जाकर किया। रोटरी क्लब अपना नगर व अंचल में त्यौहार व सद्भावना पर्यावरण के प्रति व अध्यात्म एवं स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति भी नियंत कुछ न कुछ  गतिविधियां संचालित कर रहा है।रोटरी क्लब के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया  संस्थापक भारत मिस्त्री रो. सुमित जैन रो. जयंत सिंघल रो मांगीलाल नायक आदि उक्त सामग्री वितरित करने असहाय परिवारों के बीच पहुंचे तो ग्रमीणों की खुशी का तो कोई ठिकाना ना रहा। ग्रामीणों   ने भावुक होकर रोटर

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की राणापुर में कार्यवाही

Image
NBT24 News Bharat Times 24 रानापुर  -  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी आज कार्यवाही के लिये राणापुर में उपस्थित रहे। कार्यवाही में दुकानदारों से दुकान में बने खाद्य पदार्थ जांच के लिये नमूने लेकर भोपाल खाद्य परिक्षण कार्यशाला में भेजे गये। जिसमें गौरव पिता स्व. पुरूषोत्तम गर्ग, अग्रसेन भवन पुराना बस स्टेशन राणापुर यहां से बर्फी व केसर बर्फी का नमूना लिया गया। इसके पश्चात शिव अरोडा रेस्टोरेंट एमजीरोड राणापुर से केसर पेडा का नमूना लिया गया। भोपाल से रिपोर्ट प्राप्त आगामी कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही श्री राहुल सिंह अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी झाबुआ द्वारा की गई।

थांदला में इस बार सादगी से मनाया गया मोहर्रम का पर्व

Image
NBT24 खबर थांदला से......................... शासन की गाइड लाइन का किया पालन। थांदला - इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम पर्व परम्परा गत तरीके से मनाया गया। इस वर्ष भी मोहर्रम का जुलूस नही निकाला गया ।गुरुवार को सभी ताजियो को बाहर लाया गया। शुक्रवार को देर रात कर्बला में ले जाकर ठंडा किया । सभी सम्प्रदाय के लोगो ने ताजियों पर जाकर मन्नत उतारी मोहर्रम मां का चांद नजर आते ही 01 तारीख से स्थानीय जामा मस्जिद में मौलाना इस्माइल कादरी के नेतृत्व में धार्मिक प्रवचनो का आयोजन रखा गया। पूरे 10 दिन नगर की जामा मस्जिद में यादें हुसैन कार्यक्रम के तहत अकीदतमंदों ने धर्म लाभ लिया इसके अलावा शरबत छबील आदि भी श्रद्धालुओं को बाटा गया इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन के चलते प्रशासन द्वारा मुहर्रम के ताजियो का जुलूस निकालने की परमिशन ना होने से मुस्लिम मोहल्लों में ही ताजियों को घुमा कर रस्म की अदायगी की गई । अनेक श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी मान मन्नत है पूरी की। दैनिक विनय उजाला के पत्रकार जमील खान ने भी अपने पुत्र जियान को एवम शाहिद खान ने अपने पुत्र मोहम्मद फेज को सरकारी ताजिए के सामने फलों

मेघनगर मे बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस

Image
NBT24 ख़बर मेघनगर से ........................ मेघनगर पत्रकार संघ कार्यालय पर पत्रकार पंकज बडोला ने लहराया तिरंगा तो रामदल अखाड़े में पत्रकार नीलेश भानपुरीया ने लहराया तिरंगा मेघनगर (फारुख शेरानी) प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ 75 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आन बान ओर शान तिरंगा झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित हुआ  ! इसी तरह नगर की अन्य संस्थाओं पर भी लहराया गया तिरंगा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर सुबहा 7 बजकर 35 मिनिट पर पत्रकार संघ कार्यालय मेघनगर पर वरिष्ट पत्रकार पंकज बडोला ने झन्डा वन्दन किया, तो 8 बजकर 30 मिनट पर रामदल अखाडे मे वरिष्ठ पत्रकार निलेश भानपुरीया ने तिरंगा फहराया ओर नगर परिषद मेघनगर में सीएमओ विकास डावर ने झंडा वंदन किया एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम सिह भाभर ,वा शासकीय हॉस्पिटल डॉ सैलेक्सी वर्मा, ट्रेंट केमिकल फैक्ट्री में सिन्हा सर ने, डा किशोर नायक आदि ने देशवासियों को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी !  इस अवसर पर वरिष्ट पत्रकार विमल जैन, सलीम शेरानी, अनुप भण्डारी,  सुनिल डाबी, अलि असगर बोहरा, फारुक शेरानी, दशरथ कटठा

मेघनगर वरिष्ठ पत्रकार श्री कैलाश बंधु का निधन

Image
NBT24 खबर मेघनगर से ✍️ फारूख शेेरानी✍️ मेघनगर - पत्रकार संघ मेघनगर के संस्थापक सदस्य रहे वरिष्ठ पत्रकार श्री कैलाश बंधु का आज दुखद निधन हो गया है। श्री बंधु श्रमजीवी पत्रकार संघ में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे इसके अलावा वह कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं में भी बड़ी भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं। उनके निधन में एक सच्चे निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकार को नगर वासियों से दूर कर दिया है। चौथा संसार अखबार से अपनी पत्रकारिता का आगाज करने वाले श्री बंधु जिले के प्रारंभिक संवेदनशील पत्रकारों में से एक थे। उनकी कई खबरों पर प्रशासन ने जागरूकता दिखाकर आम जनता के हित के कार्य किए थे। आम जनता की समस्याएं प्रशासन तक पहुंचाने में उन्हें महारत हासिल थी। लंबी बीमारी के चलते हुए विगत कई महीनों से पत्रकारिता से दूर थे गुरुवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नगर के लोग मुक्तिधाम पहुंचे। श्री बंधु पिछले लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे, उनका इलाज गुजरात के हॉस्पिटल में चल रहा था। वह पैरालाइज बीमारी से भी ग्रसित थे, परंतु अपनी इच्छाशक्ति के दम पर वे पुनः स्वस्थ भी हो चुके

कु. नंदिनी चौहान स्वतंत्रता दिवस पर हुई सम्मानित

Image
NBT24 ख़बर थांदला से ............................... थांदला - यह स्वतंत्रता दिवस थांदला के चौहान परिवार के लिए गौरव का पर्व बन गया। मौका था चौहान परिवार की लाडली कु नंदिनी चौहान को जिले के प्रभारी मंत्री के हाथो प्रशस्ति पत्र मिलने का। थांदला के संस्कार पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत कु नंदनी पिता अरविंद चौहान ने विज्ञान संकाय में 96.02 प्रतिशत प्राप्त कर परिवार, स्कूल तथा नगर का नाम रोशन किया। इसके उपलक्ष्य मे झाबुआ में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के स्कूली शिक्षा मंत्री एवम जिले के प्रभारी श्री इंदरसिंह परमार ने नंदिनी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। कु नंदनी की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया, नंदिनी के दादाजी अशोक चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, स्कूल संचालक ललित कांकरिया,   भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, पार्षद आनंद बाबुदादा चौहान सहित समस्त पारिवारिक सदस्य, इष्टमित्रों एवम गुरुजनों ने बधाई प्रेषित की।

जिला भाजपा हेल्थ फ़ोर्स बनाने की दिशा ने बढ़ी आगे

Image
NBT24 खबर झाबुआ से ..................................   ✍️शहादत खान✍️ झाबुआ : देश - प्रदेश के साथ ही जिला भारतीय जनता पार्टी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने ने जनता का साथ देने एवं जनता को जागरूक करने के लिए उनकी स्वास्थ्य समस्याओ के उचित निदान के लिए स्वास्थ्य स्वयं सेवक को तैनात एवं तैयार करना चाहती है । इसके लिए जिला भाजपा ने स्वास्थ्य स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित एवम तैनात करना शुरू कर दिया है ।इसका शुभारंभ भी पूरे देश के साथ झाबुआ शहर के रॉयल गार्डन में हुआ ।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि झाबुआ के रॉयल गार्डन में भाजपा के जिला स्तरीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक , जिला महामंत्री द्वय सोमसिंह सोलंकी ,कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी ,जिला स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के जिला प्रभारी भूपेश भानपुरिया ने मां भारती, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर  दीप एवं पुष्प अर्पण कर किया गया ।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक एवम जिला स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभ

थांदला बीईओ कार्यालय में हुआ 'अ' से अक्षर'  अभियान का शुभारंभ

Image
NBT24 ख़बर थांदला से.......................... ✍️शहादत खान ✍️ थांदला - निरक्षरता के कलंक को मिटाने का पूर्व में शासन द्वारा कई बार प्रयास झाबुआ जिले में किया गया चाहे नाम पढ़ना बढ़ना आंदोलन हो चाहे साक्षर भारत अभियान। शासन ने अलग-अलग योजनाओं को संचालित कर झाबुआ जैसे पिछड़े एवं शिक्षा के प्रति उदासीन जिले में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु प्रयास किए हैं। वर्तमान में भी ऐसा ही एक प्रयास झाबुआ जिले के कलेक्टर महोदय सोमेश मिश्रा द्वारा अ से अक्षर योजना अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 15 अगस्त को झाबुआ से जागरूकता वाहन/ रथ को हरी झंडी देकर किया जावेगा। उक्त अभियान को सफल बनाने का दायित्व जिले के डीपीसी महोदय (नोडल अधिकारी), शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को दिया है थांदला एवं पेटलावद विकास खंडों के 50-50 ग्रामों का चयन प्रारंभिक तौर पर किया गया है इस योजना के अंतर्गत दोनों विकास खंडों के चयनित ग्रामों में कार्यरत शिक्षकों एवं क्षेत्र में पूर्व से कार्य कर रहे एनजीओ के सदस्यों द्वारा निरक्षरों का सर्वे कार्य किया जा चुका है।  दिनांक 13.08.2021 को उक्त अभियान में लगे समस्त मैदानी कर्मचारिय

ठेकेदार हत्याकांड का खुलासा किया मेघनगर पुलिस ने

Image
NBT24 खबर मेघनगर से.......................... घटना का विवरण :- दिनांक 06.08.2021 को थाना मेघनगर पर सूचनाकर्ता अनील पासवान ने सूचना दी कि रामबली पिता भदयदास जाति पासवान उम्र 60 साल नि. ग्राम बडी घरयाली थाना सलमेरा जिला नालंदा बिहार हाल मुकाम एग्रो फांस. कंपनी मेघनगर में ठेकेदारी का काम करता है, जो दिनांक 04.08.2021 को शाम को लगभग 06.00 बजे बिना बताये कहीं चला गया है। जिसका फोन भी बंद आ रहा है। जिस पर थाना मेघनगर पर गुमशुदगी क्र 26/2021 दर्ज की गई। बाद दिनांक 07.08.2021 को फरियादी राजवल्लभ पासवान एवं रामबली का लड़का राकेश पासवान बात कर रहे थे, कि तभी रामबली के साथी उपेन्द्र व जूगल आये व बताया कि एक चरवाह जंगल तरफ से आ रहा था उसने हमें बोला कि एक लाश जंगल में नाले में पड़ी है। जिस पर फरियादी व रामबली के साथ काम करने वाले साथी दौडकर फैक्ट्री के पिछे जंगल में नाले तरफ गये और देखा तो नाले में एक लाश पड़ी थी लाश को पास जाकर देखा तो लाश रामबली की थी। पुलिस ने मौके पर पहॅुचकर देखा मृतक रामबली की लाश क्षत -विक्षत होने से व उसके शव पर किडे आदी पड जाने के कारण बॉडी डिस्कंपोस होने की स्थिती में मृतक र

निगम सीमा में कृषि भूमियों के टुकड़े टुकड़े में विक्रय करने पर लगे रोक

Image
NBT24 खबर इन्दौर से........................... निगम आयुक्त ने कलेक्टर को लिखा पत्र, टुकड़े टुकड़े में बिकने वाली कृषि भूमि का नहीं किया जाए नामांतरण इंदौर।नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कलेक्टर श्री मनीष सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि नगर निगम सीमा में खुली कृषि भूमियों को टुकड़े टुकड़े में बेचा जा रहा है। निगमायुक्त ने कहा है कि ऐसी भूमियों का नामांतरण नहीं किया जाए। निगमायुक्त ने पत्र में कहा है कि भूमि मालिक खसरे की बड़ी कृषि जमीनों को टुकड़े टुकड़े में बेच रहे हैं और खरीददार इन भूमियों पर विभिन्न प्रयोजनों के तहत नगर एवं ग्राम निवेश विभाग से अनुमति प्राप्त कर लेते हैं व्यपवर्तन के पश्चात खरीदारों द्वारा नगर निगम से भी अनुमति प्राप्त कर ली जाती है। इसके चलते उक्त क्षेत्रों में सड़क ड्रेनेज सहित विभिन्न विकास कार्य नहीं हो पाते हैं और उक्त क्षेत्र अवैध की श्रेणी में आ जाता है। ऐसे क्षेत्रों में सामुदायिक उपयोग की भूमि भी नहीं छोड़ी जाती है । आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्टर से कहा है कि इस तरह की जमीनों के नामांतरण पर रोक लगाई जाए।

रतलाम का कुख्यात बदमाश, अपराध को अंजाम देने के पूर्व ही अवैध पिस्टल सहित पुलिस थाना विजय नगर इन्दौर की गिरफ्त में

Image
NBT24 खबर इंदौर से ....................... आरोपी रतलाम जिलें के हत्या के प्रयास के 4 प्रकरणों में फरार होकर, इन्दौर शहर में काट रहा था फरारी फरारी के दौरान इन्दौर शहर में अपराध करने की नीयत से घूम रहा था अवैध पिस्टल लेकर,  इंदौर पुलिस की प्रभावी चैकिंग से आया अपराध के पूर्व ही पकड़ मे  इन्दौर - इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त व पेट्रोलिंग करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजय नगर द्वारा अपराध करने की नीयत से घूम रहे, रतलाम जिलें के कुख्यात बदमाश को अवैध पिस्टल के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के पूर्व ही पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी द्वारा टीमों को चैकिंग करने व प्रभावी गश्त के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र में अपराधियों पर नजर रखने के लिये विशेष टीमें भी लगाई गयी है। इसी दौरान दिनांक 09 व 10.08.21 की रात्रि में रात्रि गश्त कर रहें

थांदला अनुभाग क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर 

Image
NBT24 खबर झाबुआ सेे..............……….  झाबुआ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज थांदला अनुभाग क्षैत्र का भ्रमण एवं निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर जनपद पंचायत कार्यालय द्वारा शापिंग कॉम्पलेक्स की तैयारी तथा केशव उद्यान की तैयारी का निरीक्षण किया। कलेक्टर द्वारा रोस्टर निरीक्षण के लिये अनुविभागीय राजस्व कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां पर सभी व्यवस्थाओं को देखा एवं लंबित न्यायालय प्रकरण का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री ज्योति परस्ते एवं तहसीलदार श्री शक्ति सिंह चौहान उपस्थित थे। कलेक्टर महोदय के साथ यहां पर कलेक्टर कार्यालय झाबुआ का रोस्टर निरीक्षण दल जिसमें श्री भरत व्यास आदि उपस्थित थे।  इसके पश्चात् सिविल अस्पताल थांदला में 500 एमपीएम ऑक्सीजन प्लाट का निरीक्षण किया यहां पर सम्पूर्ण शेड तैयार हो चुका है। शासन से ऑक्सीजन प्लाट हेतु मशीन आना शेष है। जो शीघ्र ही प्राप्त होने वाली है एवं यहां सिविल अस्पताल में नवीन 30 बेड कोविड वार्ड का फिता काटकर शुभारंभ किया। यहां पर जनरेटर एवं एक्स-रे मशीन के लिये शासन को पत्र लिखा गया है। जनप्

नगर को स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा एसडीएम अनिल भाना

Image
वृहद मातृभूमि वृक्षारोपण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में लगे 200 पौधे                                                                                             मेघनगर। फारुख शेरानी । रोटरी क्लब अपना के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के द्वितीय चरण समारोह में एसडीएम ऑफिस परिसर से मुक्तिधाम तक वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम की शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अनिल भाना मेघनगर सीएमओ विकास डावर तहसीलदार हर्षल बहरानी खंड शिक्षा अधिकारी जीएस देवहरे एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री डीके शुक्ला द्वारा भगवान श्री गणेश के समक्ष पुष्प और दीप प्रज्वलन से हुआ गणेश वंदना रोटेरियन चंदनबाला शर्मा ने प्रस्तुत की कार्यक्रम में 175 से 200 पौधे आज लगाने का लक्ष्य रखा गया है बताते हुए अध्यक्ष नीलेश भानपुरीया ने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत किया रोटेरियन विनोद बाफना ने अपने मधुर स्वर में कविताओं द्वारा वृक्षारोपण के महत्व को समझाया रोटेरियन साथी भरत मिस्त्री ,मांगीलाल नायक ,कमलेश गीरवाल ,पंकज राका ,राजेश भंडारी, ऋषि राका, कयूम खान , महेश प्रजापत, महेंद्र निमा,आदि

शैलेश दुबे बने नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ के कार्यकारी अध्यक्ष

Image
NBT24 ख़बर झाबुआ से.......................... झाबुआ - नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम प्रजापति का गत दिवस निधन होने से संचालक मंडल द्वारा श्री प्रजापति जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और 2 मिनट का मौन रखा गया तत्पश्चात बैंक के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर शैलेश दुबे को मनोनीत किया गया।  जो सहकारिता विभाग द्वारा निर्वाचन किये जाने तक अध्यक्ष पद का निर्वहन करेंगे। संचालक मंडल द्वारा सर्वसम्मति से श्री शैलेश दुबे जो कि बैंक के प्रारंभिक काल से ही बैंक से जुड़े हुए हैं उनके नाम का प्रस्ताव बैंक के संचालक श्री विजय नायर द्वारा प्रस्ताव किया गया और संचालक राजेंद्र उपाध्याय द्वारा उनका सर्वसम्मति से समर्थन किया गया जिसका संपूर्ण संचालक मंडल द्वारा करतल ध्वनि से यह प्रस्ताव पारित किया गया । शैलेश दुबे ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि यह बैंक जिस प्रकार से पाठक जी ने मंदिर के रूप में रखा है मैं उसके पुजारी के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करुंगा और बैंक को और आगे ले जाने का प्रयास करूंगा । तत्पश्चात शैलेश दुबे की अध्यक्षता में प्रस्ताव पारित किए गए बैठक में बैंक उपाध्यक्ष श्

उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत हुई 

Image
NBT24 ख़बर मेघनगर से................................. देश की मोदी सरकार ऐसी कई जनहितैसी योजनाएं चला रही हैं जिसका लाभ लोगो तक पहुँच रह है - भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक           ✍️ फारुख शेरानी ✍️ मेघनगर - झाबुआ जिले के मेघनगर में सुयश गैस एजेंसी से भाजपा जिलाध्यक्ष और मण्डल अध्यक्ष एवं भाजपा के कार्यकताओं की उपस्थिति में आज उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन बाटे गये। स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन' की सोच के साथ शुरू हुई पीएम उज्जवला स्कीम का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। जबकि 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से उज्जवला योजना के पहले चरण की शुरुआत की गई थी इसके तहत 5 करोड़ गरीब परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य रखा गया था योजना को लाने का उद्देश्य महिलाओं को चूल्हे के धुंए से बचाकर उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और एलपीजी का उपयोग बढ़ाकर प्रदूषण को कम करना था वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने उज्जवला योजना के तहत 1 करोड़ अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन के लिए भी फंड जारी किया था ये अतिरिक्त कनेक्शन उन गरीब परिवारों को दिए जाएंगे जो उज्जवला यो

मोरडूंगरा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर किया गया पौधा रोपण

Image
NBT24 खबर मेघनगर से................................ ✍️ फारूख शेेरानी✍️ मेघनगर - जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा पिछले दिनों प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रों पर 10,10 पौधे रोपे जाने एवं फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करने के निर्देश जारी किए गए थे। उसी कड़ी में आज बड़े तालाब के पास स्थित मोरडूंगरा के आंगनवाड़ी केंद्र पर महिला एवं बाल विकास की सुपरवाइजर मधुबाला खपेड़ द्वारा अपनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता भूरिया एवं अनिता वसुनिया के साथ मिलकर पौधरोपण का कार्य किया गया जिसमें आंवला, इमली, सुरजना, निम्बू आम सहित कई पौधे आंगनवाड़ी परिसर के आसपास लगाए गए ,इस पौधरोपण को सफल बनाने में इलाके के तड़वी कांजी वसुनिया के परिवार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ ही सुपरवाइजर मधुबाला खपेड़ द्वारा जिला कलेक्टर की पहल को सफल बनाने हेतु लोगों से अधिक से अधिक पौधे अपने आसपास लगा कर पर्यावरण को सुंदर और सुरक्षित करने की अपील की गई।

शासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में अब नवीन छात्रों को भी मिलेगा प्रवेश

Image
NBT24 खबर भोपाल से ........................... भोपाल - स्कूल शिक्षा विभाग के शासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में अब नवीन छात्रों को भी प्रवेश मिल सकेगा। मध्यप्रदेश में अनेक वर्षों के बाद शासकीय संस्थाओं में संचालित बी.एड., डी.एड., डी एल.एड. जैसे शैक्षिक कोर्स में गैर शासकीय या नए विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 से इन संस्थानों की सभी सीटें प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के विभिन्न कैडर के अध्यापकों के लिए आरक्षित थीं। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के अंतर्गत 43 शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, 7 अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, 2 प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान, 1 शासकीय मनोविज्ञान एवं संदर्शन महाविद्यालय और 1 पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान संचालित है। इन संस्थानों में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए, इस वर्ष से विभागीय अभ्यर्थियों और गैर विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीटों में बंटवारा किया गया है।  शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में डी.एल.एड में विभ

हरियाली अमावस्या के अवसर पर हुआ वृक्षारोपण

Image
NBT24 खबर थांंदला से.............................     थांदला - हरियाली अमावस्या के पुनीत अवसर पर विशेष मुहूर्त में रामायण मंडल एवं युवा रामायण मंडल के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय मुक्तिधाम परिसर नोगामा नदी एवं अंतिम विश्राम स्थली पर पौधारोपण किया गया l    इस अवसर पर अखिल भारतीय रामायण मेला आयोजन समिति के संयोजक नारायण भट्ट ने कहां की शिव पुराण में उल्लेख अनुसार यदि बेलपत्र की छांव में मृत देह को विश्राम करवाया जाता है तो केवल बेलपत्र के छांव से निकलने के मात्र से ही मुक्ति प्राप्त हो जाती है इसी तारतम्य में आज इस मुहूर्त में बेलपत्र ,पारस पीपल, नीम अर्जुन, आम , पीपल , करंज के पौधों का पौधारोपण विशेष फलदाई सिद्ध होता है l इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश भट्ट, हनुमान अष्ट मंदिर न्यास के अध्यक्ष अशोक अरोरा, रामायण मंडल के वरिष्ठ विजय सिंह राठौड़ नौगामा, कमलेश नागर, कुलदीप झाला, कमलेश जैन, गोपाल नागर, विवेक व्यास, धार्मिक आचार्य, समरथ प्रजापत ,युवा रामायण मंडल के संयोजक पार्षद रोहित बैरागी उपाध्यक्ष विपुल आचार्य, अध्यक्ष धवल अरोरा उपस्थित थेl सभी के द्वारा संयुक्त रूप से इन पौधों को

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया लोकप्रिय सांसद डामोर का आत्मीय स्वागत, माना प्रधानमंत्री का आभार

Image
NBT24 खबर झाबुआ से ................................       झाबुआ नि.प्र झाबुआ रतलाम अलिराजपुर क्षेत्र के लोकप्रिय जन नेता जन जन के लाडले सांसद गुमान सिंह डामोर को अनुसुचित जाति एवं जनजाति कल्याण की संसदीय स्थाई समीति का सदस्य के रूप में मनोनीत किये जाने पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी का झाबुआ रतलाम अलिराजपुर संसदीय क्षेत्र के नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओंके ने आभार व्यक्त करते हुए पहली बार झाबुआ नगर आगमन पर लोकप्रिय जन नेता सांसद डामोर का भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय सिंह डामोर जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर जिला आई टी सेल प्रभारी अर्पित कटकानी रायपुरीया मंडल अध्यक्ष शांतीलाल मुणीया भाजपा नेता प्रदीप पालरेचा पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओ पी राय जैन समाज के प्रदीप कटारिया आदि भाजपा कार्यकर्ताओं सांसद निवास पर जाकर पुष्प मालाओं से एवं मिठाईयाँ खिलाकर एक सादे समारोह में आत्मीय स्वागत किया. ज्ञात रहे की श्री डामोर पूर्व से ही जल शक्ति मंत्रालय मे स्थायी सदस्य एवं जनजाति मामलों के मंत्रालय में सलाहकार समिति सदस्य के रूप में अपनी से

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन।

Image
NBT24 खबर थांदला से ................................. ✍️शहादत खान✍️ रुंडीपाडा बड़ी जुलवानिया पंचायत के 150 के करीब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। प्राथमिक सदस्यता के मामले में भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है-जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक थांदला : भारतीय जनता पार्टी भारत का एक प्रमुख राजनीतिक दल है। भारतीय संसद और राज्य विधानसभाओं में प्रतिनिधित्व के मामले में यह भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और प्राथमिक सदस्यता के मामले में यह दुनिया का सबसे बड़ा दल है।आज का दिन थांदला विकासखंड के लिये यादगार दिन साबित हुवा आज रुंडीपाड़ा बड़ा जुलवानिया पंचायत क्षेत्र से 150 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया वजह कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्रो में कोई कार्य नही किया पानी, बिजली, डीपी, सड़क के लिये आज भी ग्रामीणजन मशक्कत कर रहे है ग्राम के वृद्धजन, युवा पिछले काफी समय से नाराज़ चल रहे थे। आज एक सादे समारोह में अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, पूर्व जिला महामंत्री एवम