Posts

Showing posts from July, 2021

संगठन में विभिन्न नियुक्तियों हेतु शीर्ष नेतृत्व का आभार - राजू धानक

Image
NBT24 खबर थांदला से...................… थांदला - अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूरज कैरो को गुजरात का प्रभारी व पंकज जोशी को मध्यप्रदेश का प्रभारी बनाने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सोश्यल मीडिया के इंदौर संभाग प्रभारी व भारतीय गौरक्षा वाहिनी संगठन के जिलाध्यक्ष राजू भाई धानक ने आभार व्यक्त किया है।  साथ ही भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी को महिला स्वयं सहायता समूह का प्रदेश प्रभारी बनने पर राजू भाई धानक अपने साथ भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित शाहजी, भाजयुमो जिला मंत्री प्रणव परमार, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष महेश नागर, जिला कार्यकारिणी सदस्य अरविंद रूनवाल, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष शांतिलाल सोलंकी, रितेश गुप्ता, पूर्व पार्षद सुजीत भाबर, डॉ दीपक सोनी, हेमंत शर्मा, आशुतोष राठौड़, पंकज चौरडिया, श्रीमती आरती सिसौदिया, मोहन यादव आदि के साथ श्रीमती संगीता विश्

सेवानिवृत् होने पर चौंकी प्रभारी श्री चुंडावत का किया सम्मान, गांव में बैंड-बाजों से निकाला जुलुस

Image
NBT24 खबर मेघनगर से................. मेघनगर - देश भक्ति जनसेवा के मूलमंत्र को अपने सेवाकाल में बनाएं रखने व पुलिस सेवा में 42 वर्ष सात माह तक कार्यरत रहे। राजस्थान की मिट्टी में आसपुर कस्बे में पले बढ़े सहायक उपनीरीक्षक से रिटायर्ड हुए हरिसिंह चुंडावत का ग्राम मित्रमंडल व पत्रकार संघ द्वारा  स्वागत अभिनंदन समारोह रखा गया । इस कड़ी में पुलिस चौकी रंभापुर से  बैंड-बाजे से विजय जुलुस निकाला गया। चूंडावत परिवार के सदस्य सहित आयोजन में विधायक वीर सिंह भुरिया,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजमल पड़ियार,भारत सिंह सांकला, नवल सिंह नायक, ,पत्रकार पंकज रांका, भुपेन्द्र बरमण्डलिया,अभय जैन,डॉ हितेश खतेडिया, नवागत चौकी प्रभारी नवल सिंह बघेल, कल्याणपुरा के सब इंस्पैक्टर असफाक ख़ान उर्स कमेंटी के भुरूभाई,ईश्वर धमावत, प्रवीण कठोरता, केशव धमावत ,प्रहलाद सिंह नायक, डॉ भरपोड़ा,पुलिस स्टाफ ने भी शिरकत की।जगह जगह पुष्पमाला से स्वागत व फलों का वितरण भी किया। एसपी आशुतोष गुप्ता एसडीओ एम एस गवली टीआई कैलाश चौहान पुर्व टीआई कौशल्या चौहान ने शुभकामना संदेश में श्री चुंडावत की कर्तव्य निष्ठा व अनुशासन की सराहना की। पंचमुखी

सीमा विवाद पर मिजोरम पुलिस का नया दांव , असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर एफआईआर दर्ज

Image
NBT24  खबर मिजोरम से ............….............. आइजोल - असम और मिजोरम के बीच जारी सीमा विवाद में मिजोरम पुलिस ने नया दांव खेलते हुए कोलासिब जिले के वैरेंगते नगर के बाहरी हिस्से में हुई हिंसा के मामले में असम (Assasm) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma,), राज्य पुलिस के चार वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मिजोरम पुलिस महानिरीक्षक (HQ) जॉन एन के मुताबिक इन लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास और आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। असम पुलिस के 200 जवानों पर FIR उन्होंने कहा कि सीमांत नगर के पास मिजोरम और असम पुलिस बल के बीच हिंसक झड़प के बाद सोमवार देर रात मिजोरम पुलिस ने वैरेंगते थाने में FIR दर्ज की थी। इस दौरान असम पुलिस के 200 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ भी मामले दर्ज हुए थे। मिजोरम के अधिकारियों को नोटिस इस बीच मिजोरम के कुछ अधिकारियों के खिलाफ असम प्रशासन ने नोटिस जारी किए थे। असम पुलिस के एक सूत्र ने शुक्रवार को कहा कि इन अधिकारियों को 28 जुलाई को समन जारी किये गये थे।

भाजपा दलितो शोषितो वंचितो और निर्धनों की पार्टी, मोदी जी उनके उत्थान के लिए कृत संकल्पित है- लालसिंह आर्य

Image
NBT24 खबर झाबुआ से.................. झाबुआ -  भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने वर्चुअल सभी जिला केंद्रों पर आयोजित चिंतन सत्र में गरीबों को सशक्त बनाने के लिए कल्याणकारी योजनाओं विषय पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए अनेक योजनाएं गिनाई। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया की अंतिम एवं छठे ई प्रशिक्षण वर्ग वर्चुअल मीटिंग स्थानीय रॉयल गार्डन में आयोजित की गई वर्चुअल मीटिंग के पूर्व छठवे ई प्रशिक्षण वर्ग का स्थानीय शुभारंभ लोकप्रिय जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ,जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सुराणा,जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, कृष्ण पाल सिंह गंगाखेड़ी, गौरव खंडेलवाल ,उपाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष भानु भूरिया, सत्येंद्र यादव, राजेंद्र उपाध्याय ने भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पण कर किया । भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा जिला ई चिंतन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्र

मयूर का कांड: पुलिस की रडार पर ज्वैलरी, रुपये हड़पने वाले। युवती के मोबाइल से मिले स्क्रीन शॉट बढ़ाएंगे मयूर गैंग की मुश्किलें, एक-एक को देना होगा हिसाब

Image
NBT24 खबर रतलाम से ..................... जावरा। दोस्ती करके धोखा देने और फिर ब्लेकमेल कर रुपये व ज्वैलरी हड़पने वाले बड़ावदा के युवक मयूर बाफना और उसकी मित्र मण्डली को हर हरकत अब भारी पड़ती जा रही है। जावरा के एक व्यापारी की बेटी को अपना शिकार बनाकर जिस तरह मयूर ने मौज की और दोस्तों को भी मौज करवाई वह अब सभी के लिए फंदा तैयार कर रही है। इस बीच पुलिस को युवती के मोबाइल से महत्वपूर्ण सुराग मिले है जिससे उन लोगों की मुश्किले बढ़ेगी, जिन्होने मयूर से रुपयों की लेनदेन की और ज्वैलरी खरीदी या गिरवी रखी। इस बीच एफआईआर होने के कुछ घंटे पहले ही मयूर का परिवार बड़ावदा छोड़ भागा है।  जावरा के एक व्यापारी की बेटी से इंदौर में पढ़ाई के दौरान दोस्ती करके बड़ावदा के निशित उर्फ मयूर बाफना ने उसके आपत्तिजनक वीडियो- फोटो लिए और फिर अपने जाल में उलझाया। फिर तंत्र मंत्र की रचना की और युवती के परिवार को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया। इस दौरान मयूर ने युवती से करीब ३ करोड़ रुपये से अधिक की ज्वैलरी और नगद रुपये हड़प लिए। इस मामले में गुरुवार देर शाम एफआईआर हुई तो इसके पहले ही इसकी भनक मयूर के परिवार को लग गई और वह

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा झाबुआ ने माना प्रधानमंत्री मोदी का आभार 

Image
NBT24 खबर झाबुआ से................... झाबुआ -  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार भाजपा संगठन का भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने आभार मानते हुए धन्यवाद दिया पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश मेहता ने बताया कि नरेंद्र मोदी जी ने मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग को 14% से बढ़ाकर 27% करने एवं ईडब्ल्यूएस छात्रों को 10% आरक्षण देकर देश के कमजोर पिछड़े आय वर्ग के उत्थान के लिए अभूतपूर्व निर्णय फैसला लिया है जिसके लिए हम मोदी जी एवं भारत सरकार व भाजपा शासन का आभार व्यक्त करते हैं चिंतन बैठक के पश्चात में भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर सहित भाजपा मोर्चा के जिला मंडल पदाधिकारियों व भाजपा महामंत्री सोमसिह सोलंकी कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी जिला उपाध्यक्ष भानु भुरीया प्रवीण सुराणा सत्येंद्र यादव जिला मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने ऐतिहासिक निर्णय लेने पर प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद प्रेशित किया है

क्या उत्तरप्रदेश की बजह से मध्यप्रदेश को मिलेगा नया मुखिया

Image
NBT24 खबर भोपाल से ........................ भोपाल - कर्नाटक में येदुरप्पा की विदाई के बाद मध्यप्रदेश में एक बार फिर यह चर्चा चल पड़ी है कि क्या मध्यप्रदेश में भी नेतृत्व परिवर्तन होगा?इस चर्चा की बजह कोई आंतरिक या येदुरप्पा जैसे आरोप नही हैं!इसकी बजह है - उत्तरप्रदेश! जी हां उत्तरप्रदेश! माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ को हटाने में असफल रहा भाजपा नेतृत्व अब जातीय समीकरण साधने के लिए पड़ोसी मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बदल सकता है! मध्यप्रदेश में किसी ब्राह्मण को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।  विश्वस्त सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी उत्तरप्रदेश को बचाने की हर सम्भव कोशिश कर रही है।अपने मंत्रिमंडल विस्तार में भी मोदी ने उत्तरप्रदेश को बहुत अहमियत दी है।इसका बाकायदा प्रचार भी किया जा रहा है। लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने जिस तरह से ब्राह्मणों को जोड़ने की मुहिम शुरू की है उससे उनकी नींद उड़ी हुई है।  दरअसल अब तक जो हालात बने हैं उनके चलते उत्तरप्रदेश में ब्राह्मण भाजपा से खासे नाराज हैं। यह बात खुलेआम कही जा रही है कि योगी सरकार में ब्राह्मणों का उत्पी

भगदड़ के बाद महाकाल में प्रशासन की नई दर्शन व्यवस्था लागू

Image
NBT24 खबर उज्जैन से ....................... हर सोमवार को सुबह 5बजे से दोप:1 बजे तक व शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक केवल प्रीबुकिंग से ही दर्शन होंगे इसी तरह श्रावण मास में सोमवार को छोड़कर अन्य दिनों में प्रातः 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रीबुकिंग से ही दर्शन एवं विशेष दर्शन हो सकेंगे ।  श्रावण मास में प्रत्येक शनिवार,रविवार,सोमवार को प्रवेश एवं निर्गमचारधाम से होगा सोमवार को सामान्य प्रोटोकॉल तथा शीघ्र दर्शन व्यवस्था प्रतिबंधित रहेगी। हार फूल इत्यादि की बिक्री त्रिवेणी संग्रहालय मार्ग से रहेगी । महाकाल घाटी और बेगमबाग मार्ग पर दर्शनार्थियों का आवागमन निषेध रहेगा। प्रत्येक सोमवार को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवम शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक केवल प्रीबुकिंग से ही दर्शन होंगे उज्जैन - कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह ने बताया कि श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक केवल प्रीबुकिंग से ही सामान्य दर्शन होंगे । सभी दर्शनार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे प्रीबुकिंग करवाकर कोविड

स्वास्थ्य मंत्री ने ऑफिस में सहयोगी महिला को किया क़िस, देना पड़ा इस्तीफा, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का आरोप

Image
NBT24 अन्तर्राष्ट्रीय खबर ...............… ब्रिटेन - बीते दिनों ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने दफ्तर में अपनी सहयोगी को किस किया था। जहां उन पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के आरोप लगे थे। इतना ही नहीं सहयोगी को किस करते हुए उनकी तस्वीर को अखबार के फ्रंट पेज पर छाप दिया गया था। हालांकि इसके बाद ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री हैनकॉक द्वारा लोगों से माफी मांगी गई थी। वहीं फोटो सामने आने के बाद वो विपक्ष के निशाने पर आ गए थे। विपक्ष ने उनसे अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की थी। आपको बता दे कि विपक्षी दलों के निशाने पर आए स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। इस्तीफा देते हुए मेट हैनकॉक ने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए एक देश के रूप में हमने कई मेहनत की है लेकिन मेरी निजी जिंदगी इस संकट के समय में कुछ लोगों का ध्यान भटका रही हैं। इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा हैनकॉक के त्यागपत्र देने की पुष्टि की गई हैं। जानकारी के मुताबिक सहयोगी के साथ स्वास्थ्य मंत्री के प्रेम संबंधी हैं। पिछले साल ही महिला की नियुक्ति स्वास्थ्य मंत्री के

सीएम हाउस पहुंची ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट, मामले में धोखाधड़ी की FIR हुई दर्ज, 30 कर्मचारियों को भेजा गया नोटिस

Image
NBT24 खबर भोपाल से....................... भोपाल - भोपाल में शुक्रवार देर रात क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री निवास पर पहुंची ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट मामले में घोखाधड़ी की FIR दर्ज कर ली है। इस मामले में एक बात सामने आई कि यह अनुशंसा पत्र न तो किसी विभाग और न ही मंत्री की तरफ से मुख्यमंत्री निवास पर भेजे गए, बल्कि यह सीधे जन प्रतिनिधियों के नाम पर मुख्यमंत्री निवास भेज दिए गए। अब क्राइम ब्रांच में प्रपोजल में ट्रांसफर के लिए भेजे गए सभी 30 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया हैं। इसमें उसने भोपाल में क्राइम ब्रांच आकर बताना होगा कि उनका नाम प्रपोज कैसे हुआ। इनके लिखित बयान लेने के बाद ही क्राइम ब्रांच आगे की जांच शुरू करेगी। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में लगातार नेताओं, मंत्रियों के नाम से फर्जीवाड़े करने के चौंकाने वाले मामले समाने आ रहे हैं। गुरुवार को राजधानी भोपाल से बड़ा मामला सामने आया है, जहां सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत 3 सांसदों और विधायक की अनुशंसा की ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट मुख्यमंत्री निवास तक पहुंची थी। बता दे कि जो फ़र्ज़ी नोटशीट मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री निवास पहुंची उसम

खरगोन पुलिस द्वारा अंग्रेजी ब्रांड की नकली शराब बेचने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

Image
NBT24 खबर खरगोन से............... अंग्रेजी शराब के ब्रांड लेबल पर नकली शराब भरकर बेचते थे आरोपी ।  ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अंग्रेजी शराब की बोतल मे भरकर बेचते थे नकली शराब आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा मे अवैधानिक रूप से शराब निर्मित करने की सामग्री व संसाधन मोरटक्का क्षेत्र से ज़ब्त दिनांक 25-06-2021 को खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम ढकलगाँव से राजस्थान के सांवरियाजी और खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए लगभग 17 व्यक्ति यात्रा पर निकले जिसमे से रूपेश नामक एक व्यक्ति ने सनावद में अवैध शराब बेचने वाले एक युवक लक्की जैसवाल उर्फ गौरव को जानता था । रूपेश ने लक्की को बताया की उसे कम रेट मे ब्लेन्डर प्राइड अंग्रेजी शराब की 06 बोतल चाहिए । तब लक्की ने रूपेश से बताया की 5400/- रुपये मे 06 ब्लेन्डर प्राइड अंग्रेजी शराब मिल जाएगी और शराब लेने के लिए मंडी गेट के सामने रोड पर बुलाया । शराब लेने के बाद सभी लोग सनावाद से निकालकर बड़वाह के बाद से ही रूपेश,नरेंद्र,निलेश, ईश्वर और जय ने शराब का सेवन करना शुरू कर दिया था धामनोद पहुचने तक इन्होंने ढाई बोतल शराब का सेवन कर लिया था ।  दिनांक 26

झाबुआ नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक रॉयल गार्डन पर आयोजित हुई। बैठक मे सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

Image
NBT24 खबर झाबुआ से............... झाबुआ -  नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक आज रॉयल गार्डन पर आहूत हुई कार्यक्रम की शुरुआत मे से संगठन गीत भूपेश सिंगोड़ ने प्रस्तुत किया जिसके पश्चात बाद भाजपा के पितृपुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पं दिनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर  कोरोना मैं मृत लोगो को मौन श्रधांजलि अर्पित की गई स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने किया दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी, सोमसिंग सोलंकी, ओमप्रकाश शर्मा, दोलत भावसार ने किया प्रथम सत्र मे उदबोधन जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी ने दिया उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं दीनदयाल जी के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डाला दोन आगे गंगाखेड़ी ने अटल बिहारी वाजपई कार्यकाल मे जो निर्णय हुए वो भारत के लिए सही निर्णय साबित हुए। द्वितीय सत्र के विषय राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन मंडल महामंत्री जुवान सिंह गुंडिया ने किया जिसमें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उनसे लाभान्वित हुए लोगो के बारे मे बताया वही मध्य प्रदेश कृषि, मनरेगा में लोगो को रोजगार, आयुष्मा

रतलामी व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट का पेटलावद पुलिस ने किया खुलासा

Image
NBT24  खबर पेटलावद से................... अवैध शराब व हथियार से जुड़े शातिर अपराधी, 8 लेन रोड में ठेकेदारी का कार्य करते है बदमाश। पेटलावद - जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में अज्ञात बदमाशों द्वारा जिस तरीके से झाबुआ में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था, उसी को ध्यान में रखते हुए एसपी आशुतोष गुप्ता द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को पुलिस गश्त एवं पेट्रोलिंग बढ़ाने के एवं अपना मुखबीर तंत्र अधिक मजबूत करने के निर्देश दिइ थे। साथ ही जगह-जगह पूरे जिले भर में नाकाबंदी करने एवं संदिग्ध वाहनों की चैकिंग करने के निर्देश दिये गये थे ।  29 जुलाई को राजेश अपने साथी के साथ मोटर सायकल से बामनिया से रतलाम जा रहा था। जैसे ही वे चापल्दा घाटी के थोड़ा आगे पहूंचे एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार के चालक ने अपनी कार को राजेश की गाड़ी के आगे अड़ा दिया। स्वीफ्ट कार से दो व्यक्ति उतरे व राजेश की आंख में मिर्ची डालकर व उसके साथी के साथ मारपीट कर गले में टंगे बेग को छिन लिया। उसके बाद वह दोनों अज्ञात बदमाश स्वीफ्ट कार में बैठकर रफूचक्कर हो गए। बेग के अंदर करीब 2 लाख 50 हजार रुपए व कागजात थे। जिस पर थाना पेटलावद में अप

पूर्व आवंटन प्रक्रिया निरस्त कर नए रूप से पत्रकार भवन बनाकर देने की मांग

Image
NBT24 खबर थांदला से.....................  नगर के मीडिया कर्मी द्वारा दिये गये ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही की जावेगी-CMO अशोकसिंह चौहान नगर की पत्रकार साथीगण की जो मांग है यथा संभव जल्द ही परिषद के बैठक में निर्णय ले कर हल की जावेगी-अध्यक्ष बंटी डामोर नगर परिषद थांदला थांदला - नगर के समस्त पत्रकारों ने मिलकर थांदला नगर परिषद प्रभारी सीएमओ अशोक चौहान व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर को एक ज्ञापन सोंपतें हुए नगर के दक्षिण छोर पर स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा के पीछे जर्जर पड़े पत्रकार भवन को तोड़कर उसे नया बनाकर देने की मांग की है।ज्ञापन सौपने के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष भाजपाएवम पार्षद समर्थ उपाध्याय,वरिष्ठ पार्षद रोहित बैरागी, पीटर बबेरिया उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन नगर के वरिष्ठ पत्रकार आँचलिक पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष सुधीर शर्माने किया अधिमान्य पत्रकार मनोज उपाध्याय, प्रेस आयोग प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा, निरंजन भारद्वाज, पवन नाहर, जावेद खान, कादर शेख, आत्माराम शर्मा, शाहिद खान आँचलिक पत्रकार संघ इकाई थांदला अध्यक्ष शहादत खान, जमील खान, राजेश डामर, शाहिद जैनब, राजू धानक, मनीष वाघेला, नीलि

प्रशांत किशोर के बारे में राहुल गांधी ने मांगी पार्टी नेताओं की राय

Image
NBT24 खबर नई दिल्ली से ................ नई दिल्ली - राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मुलाकातों और एक अहम बैठक के बाद सियासी गलियारों में प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। बताया  जा रहा है कि राहुल गांधी ने एक बैठक कर प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने के लिए पार्टी नेताओं से राय मांगी है। राहुल की पार्टी नेताओं संग बैठक- नाम न बताने की शर्त पर इस मामले से जुड़े तीन लोगों ने कहा कि इस मुद्दे पर 22 जुलाई को राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में चर्चा की गई थी और इसमें एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खडग़े, केसी वेणुगोपाल, कमलनाथ और अंबिका सोनी सहित पार्टी के लगभग आधा दर्जन से अधिक प्रमुख नेताओं ने भाग लिया था। अगर दोनों पक्ष सहमत होते हैं तो प्रशांत किशोर को पार्टी में कोई बड़ा पद देकर शामिल किया जा सकता है। निर्णय से पहले परामर्श – प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के पुनरुद्धार के लिए गांधी परिवार के सामने एक खाका पेश किया था। मामले से परिचित लोगों में से एक ने कहा कि 22 जुलाई की बैठक यह जानने के लिए थी कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिए गए प

सारंगी में 1 अगस्त को अग्रवाल (कंसल) परिवार के तत्वावधान में बाबा श्याम का भव्य दरबार आयोजित किया जाएगा

Image
NBT24 खबर पेटलावद से ................ पेटलावद - समीपस्थ ग्राम सारंगी में एक शाम खाटूवाले के नाम कार्यक्रम के आयोजक अग्रवाल परिवार सारंगी के नितेश अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल ने बताया कि 1 अगस्त को बाबा श्याम के भव्य संकीर्तन का आयोजन सारंगी (चौपाटी) पर किया जा रहा है। इसमें बाबा के छप्पन भोग, सवामनी, अखंड ज्योत, फूल बंगला, बाबा का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार एवं इत्र वर्षा व खाटू धाम से आए हुए बाबा के शीश के दर्शन हो सकेंगे। भजन सम्राट निशा गोविंद जी शर्मा जयपुर से बाबा के भजन गाने आयेंगे, और अपने भजनों से बाबा को रिझाएंगे। आयोजन में पधारने हेतु अग्रवाल परिवार ने सभी श्यामप्रेमी से आग्रह किया है की अधिक से अधिक संख्या में पधारे और बाबा श्याम के भजनों का व शीश दर्शन का लाभ ले।

मेडिकल में पिछड़ा वर्ग को 27, कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने पर जिला भाजपा अध्यक्ष ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

Image
NBT24 खबर झाबुआ से ..................... ✍️शहादत खान✍️ झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को 10 प्रतिशत आरक्षण देने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को इस आरक्षण के लिए धन्यवाद दिया।   नायक ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षण की मंजूरी एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई नई व्यवस्था के तहत एमबीबीएस, बीडीएस जैसे ग्रेजुएट कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों  को 10 फीसदी का आरक्षण मिलेगा। इसका फायदा ऑल इंडिया कोटा स्कीम के तहत राज्य सरका

100 दिन नही साल के 365 दिवस देशवासियों के रोजगार की गारंटी हो :- डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी सांसद, राज्यसभा मध्यप्रदेश

Image
NBT24 ✍️झाबुआ से योगेन्द्र नाहर✍️ प्रश्न देश के हर गरीब मजदूर भाई बहनों के रोजगार गारंटी योजना के लिए झाबुआ - लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर (राज्यसभा सदन) संसद में आज लोक कल्याणकारी प्रश्न पूछने का अवसर मिला। विपक्ष नही चाहता सदन चले, वो सिर्फ हंगामा कर के देश का महत्वपूर्ण समय खराब कर रहे हैं। भारी हंगामे के बीच खास सवाल.......! लोकहित में...... देश के जनजाति क्षेत्रों में ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 100 दिन के स्थान पर 365 दिवस रोजगार देकर पलायन करने वाले लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने के विषय पर प्रश्न पूछा। जनजाति कार्य मंत्री माननीय श्री अर्जुन मुंडा जी द्वारा संतोषजनक जवाब देश वासियों के लिए प्रदान किया गया। आदिवासी भाइयों और बहनों के विकास के लिए केंद्र की भाजपा सरकार सदैव संकल्पित है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, इसी मूल मंत्र के साथ.......! जय हिन्द।। नर्मदे हर।।

रेल्वे ने किया अंडर ब्रिज बंद, प्रभावित ग्रामीणों ने कि नारेबाजी, आवागमन चालू करवाने की की मांग

Image
NBT24 खबर मेघनगर से ......................  ✍️ फारुख शेरानी✍️ मेघनगर  - मेघनगर मे कुछ दिन पूर्व नगर के एक छोटे अंडर ब्रिज को रेल्वे प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया। उक्त अंडर ब्रिज 80 से 90 साल पुराना है यहां से लगभग दो दर्जन से अधिक गांव के लोगो का आवागमन रहता है। ब्रिज को बंद कर देने से ग्रामीण लोगों को बहुत परेशानी उठाना पड़ रही है, हॉस्पिटल जाने से लेकर मेन बाजार, कॉलेज आदि जगह जाने की सुविधा इस रास्ते के बंद होने से हो रही है। जिस कारण लगभग 10 से 11 किलोमीटर घूम कर ग्रामीणों को आवागमन करना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।   गुरुवार सुबह सभी गांव के प्रतिनिधि उक्त ब्रिज के बंद होने को लेकर इकट्ठे हुए ओर नारेबाजी की, साथ ही उक्त रास्ते को चालू करने की मांग की गई। ग्रामीणों ने कहा कि, अगर उक्त रास्ता चालू नहीं हुआ तो गांव के लोग और जनप्रतिनिधि मिलकर के आंदोलन करेंगे। दो दर्जन से अधिक गांवों का टूटा संपर्क, ग्रामीण हो रहे परेशान ग्रामीणों ने अलीराजपुर - झाबुआ -रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर से भी रस्ते को दोबारा शुरू करने की मांग की है। 

मेघनगर में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न

Image
NBT24 खबर मेघनगर से .......................... ✍️फारुख शेरानी✍️ संगठन को मजबूत करने के लिए मंडल स्तर पर कार्यसमिति को बैठकों का आयोजन किया जा रहा हैं मेघनगर - जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक गरुवार को बाफना पब्लिक स्कूल के प्रंगण मेंं संपन्न हुई। बैठक में जिलेभर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मेघनगर मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत ने बताया कि कार्यसमिति बैठक में जिला महामंत्री सोम सिंह सोलंकी  मुख्य अतिथि, मण्डल प्रभारी श्यामा ताहेड की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि सोमसिंह सौलंकी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में देश व प्रदेश की हालत बद से बतर हो गई थी ओर आज ओर अभी वर्तमान में देश एवं प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन्नते ही देश एवं प्रदेश की भाजपा शासित राज्यो की स्थिति काफी अच्छी हैं ओर काफी विकाश भी हो रहा है। और कई जन हितैसी योजनाए चलाई जा रही हैं। जिससे लोगो को फायदा मिल रहा हैं। इसी के साथ सौलंकी ने बताया की आगामी समय में मंडल स्तर पर कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी। जिस का उद्देश्य संगठन को मजबूत करते हुए बूथ स्तर कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम

बहुचर्चित बोरवन तालाब घोटाले में फरार डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी को हाई कोर्ट से जमानत

Image
NBT24  बिग ब्रेकिंग इंदौर।   मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर मुख्य बेंच ने खंडवा जिले के नेपानगर क्षेत्र में हुए बोरवन तालाब भूमि अधिग्रहण घोटाले में आरोपी फरार डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी को जमानत दे दी है। ‌ विशा सहित नौ लोगों के खिलाफ इस मामले में नेपानगर थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। ‌ इसके बाद से ही विशा फरार चल रही थी और इंदौर संभाग आयुक्त डॉ पवन शर्मा ने उन्हें निलंबित कर दिया था। यह  घोटाला करीब 42 लाख रुपए का है।  विशा वर्तमान में झाबुआ में पदस्थ थी। ‌‌ इस मामले में अभी तक विशा के अलावा महाराष्ट्र के एक और व्यक्ति फिरोज को भी जमानत मिली है जबकि 3 लोगों की गिरफ्तारी होना बाकी है। ‌

दिनांक 29 जुलाई से झाबुआ पॉलिथीन मुक्त अभियान शुरू

Image
NBT24 ✍️शहादत खान✍️ झाबुआ - कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने झाबुआ जिले को पॉलिथीन मुक्त करने के लिये अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।जिसके तहत दिनांक 29 जुलाई को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक झाबुआ के विभिन्न वार्डो में जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर पॉलिथीन मुक्त झाबुआ को करने की मुहिम की शुरूआत की जाएगी।  जिले में बढ़ते पॉलिथीन के उपयोग से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। वही पर शहरी क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम, नाले, नालियां चॉक होना आम बात है, प्लास्टिक के गिलासों में चाय या गर्म दुध का सेवन करने से उनका केमिकल पेट में जाने से गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही है। पॉलिथीन का बढ़ता हुआ उपयोग न केवल वर्तमान के लिये बल्कि भविष्य के लिये भी खतरनाक होता जा रहा है। पॉलिथीन को जलाने से भी नुकसान होता है। इसका जहरिला धुंआ स्वास्थ्य के लिये खतरनाक है। लोग घर की साग सब्जी, कुडा करकट, पॉलिथीन में भरकर बाहर फैकते है। जिससे पशु उसको आहार के साथ निगल जाते है। ऐसे में पॉलिथीन उनके पेट में चली जाती है। बाद में यह पशु बीमार होकर दम तोड देते हैं। इसके अतिरिक्त हमारे पर्यावरण

जिला भाजपा कार्यालय पर प्रति बुधवार को होने वाले अंतिम छटा प्रादेशिक ई चिंतन सत्र का आयोजन संपन्न

Image
NBT24 ✍️शहादत खान✍️ झाबुआ केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग व भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित प्रादेशिक छटा ई चिंतन प्रशिक्षण सत्र का जिला भाजपा कार्यालय झाबुआ में आयोजन किया गया उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि प्रति बुधवार को होने वाले अंतिम छटे ई चिंतन सत्र में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों को सशक्त बनाने के लिए कल्याणकारी योजनाएं  विषय पर प्रादेशिक व जिला पदाधिकारियों व कायकर्ताओ को मार्गदर्शन प्रदान किया इस बैठक में प्रमुख रुप से भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा जिला भाजपा महामंत्री सोमसिह सोलंकी  कृष्ण पाल सिंह गंगाखेडी गोरव खण्डेलवाल उपाध्यक्ष प्रवीण सुराणा थांदलमंडी अध्यक्ष मन्नू डामोर झाबुआ जनपद उपाध्यक्ष अमीत वसुनीया  नटवर हाड़ा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारि उपस्थित रहे। आई टी सेल प्रभारी अर्पित कटकानी द्वारा ई चिंतन सत्र का कार्यक्रम संचालित किया गया। उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर द्वारा दी गई।

समाचारों की विश्वसनीयता ही होती है पत्रकार की पहचान - अनुराग सक्सेना अध्यक्ष जेसीआई

Image
NBT24 ✍️शहादत खान✍️ झाबुआ - पत्रकार द्वारा लिखे गये या दिखाये गये समाचार की विश्वसनीयता ही उसकी पहचान होती है आज डिजिटल मीडिया के दौर मे समाचार को पहले दिखाने की होड़ मे प%त्रकार समाचार की विश्वसनीयता पर ध्यान ही नही दे रहे जो पत्रकारिता के लिए चिंतनीय है।पत्रकार का मान- सम्मान भी उसके समाचार से जुड़ा होता है। आज देश मे तमाम वेव पोर्टल व यूट्यूब चैनल चल रहे है आये दिन इनके समाचारों पर प्रश्नचिन्ह लगते दिखते है जो पत्रकारिता के लिए घातक है।यह बात एक वेवीनार के दौरान पत्रकारों की संस्था जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया (रजि0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने कही। उन्होने कहा कि पत्रकारिता का पहला नियम है कि कभी भी एकपक्षीय पत्रकारिता न करे पत्रकार को चाहिए कि समाचार लिखने या दिखाने से पूर्व दूसरे पक्ष को भी जाने।इससे समाचार की विश्वसनीयता बनी रहती है और पत्रकार मान-हानि के दावे से भी बचे रहते है।कभी भी पत्रकार एकपक्षीय पत्रकारिता न करे हमेशा दूसरा पक्ष भी रखे।  उन्होने एक प्रश्न के जवाब मे कहा कि आज देश मे पत्रकारों पर बढ़ रहे हमले भी पत्रकारिता के लिए चिंतनीय है और सरकार का इस ओर ध्या

भाजपा जिला अध्यक्ष नायक एवं क्षेत्रीय सांसद की मांग पर झाबुआ अलिराजपुर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र खुलेगी बैंक

Image
NBT24 खबर झाबुआ से........... झाबुआ -  विगत दिनों जिला कार्यसमिति की बेठक में भाग लेने के लिए राज्यसभा सांसद डा.सुमेर सिह सोलंकी का झाबुआ आगमन हुआ था उसी दरम्यान भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक एवं क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा जनजाति क्षेत्र की समस्याओं से राज्य सभा सांसद को अवगत कराया गया था, तथा डा. सोलंकी को ग्रामीण क्षेत्रों में बैक मुख्यालय एवं शाखाएँ खुलवाने का अनुरोध भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक व क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा किया गया था इस अनुरोध पर जनजाति के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्यसभा सांसद डा. सुमेर सिह सोलंकी द्वारा भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री डा भागवत जी किशनराव कराड़ को जिले के जनजाति क्षेत्र के नागरिकों की भावनाओं से अवगत कराया गया  जिले के नागरिकों की माग पर राज्यसभा सांसद डा सुमेर सिह सोलंकी के प्रयासों से शीघ्र ही झाबुआ जिले के कुंदनपुर पिटोल समोई काली देवी ढ़ेकल काकनवानी सारंगी खवासा तथा अलिराजपुर क्षेत्र के बरझर चन्द्र शेखर आजाद नगर चांदपुर छकतला नानपुर बखतगड़़ क्षेत्र में वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा

पत्रकारों ने किया वरिष्ठ पत्रकार मनोज उपाध्याय का सम्मान

Image
NBT24 खबर थांदला से............................ थांदला - भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव जिलें के वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार पण्डित मनोज उपाध्याय को गुरु पूर्णिमा पर उनकी सशक्त लेखनी के माध्यम से अंचल की जन समस्याओं से शासन प्रशासन को रूबरू करवाने व उन्हें क्रियान्वित करवाने की सक्रियता के कारण थांदला नगर के वरिष्ठ पत्रकार भारतीय पत्रकार संघ अध्यक्ष आत्माराम शर्मा के साथ जितेंद्र सी. घोड़ावत, भारतीय प्रेस आयोग के प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा, प्रदेश प्रभारी पवन नाहर, अरण्यपथ न्यूज़ संपादक निरंजन भारद्वाज, पब्लिक वॉइस संपादक राजेश डामोर, अटल सेवा संस्था के राजू धानक, मनीष वाघेला, जमील खान, शाहिद खान, अविनाश गिरी, गिरीशचंद्र धानक, कुलदीप वर्मा, विवेक व्यास आदि ने केसरिया दुशाला ओढ़ाते हुए श्रीफल के साथ वस्त्र व दक्षिणा देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर उपाध्याय ने कहा कि यह सम्मान ज्ञान का सम्मान है,और ईश्वर की कृपा आने से व गुरु का आशीष मिलने से अज्ञानी भी महाकवि कालिदास की तरह ज्ञानी बन जाता है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर सभी को सद्बुद्धि दे ज्ञान दे व आरोग्यता प्रदान

लोकसभा एवम् विधानसभा उपचुनाव हेतु भाजपा ने दायित्व सौंपे

भोपाल - भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में आगामी दिनों में संभावित एक लोकसभा क्षेत्र और तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की दृष्टि से दायित्व तय किए हैं। यह दायित्व सरकार और संगठन के समन्वित स्वरूप में तय किए गए हैं। खण्डवा लोकसभा क्षेत्र का विस्तार जिन चार जिलों तक है, उन चारों जिलों के अनुसार संगठनात्मक रूप से दायित्व सौंपे गए हैं। जिसमें बुरहानपुर जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, खण्डवा जिले में प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, देवास जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि मालवीय तथा खरगोन जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती जिला स्तर पर दायित्व संभालेंगे। खण्डवा लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्रवार विकेन्द्रित दायित्व भी सौंपे गए हैं। इस लोकसभा क्षेत्र के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री श्री तुलसी सिलवाट एवं संगठनात्मक दृष्टि से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह सौधिंया। बुरहानुपर विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री श्री इंदर सिंह परमार तथा संगठनात्मक दृष्टि से वरिष्ठ नेता श्री गोपीकृष्ण नेमा। मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री श्री विजय शाह और संगठनात

झाबुआ जिले के 19 मंडलों के 227 बुथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मोदी जी की मन की बात

Image
NBT24 खबर झाबुआ से ................... झाबुआ  – राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक भारतीय इतिहास के सबसे अधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा राष्ट्र के नाम मन की बात दिनांक 25/07/2021 को प्रातः 11 बजे से सभी प्रमुख चैनल पर प्रसारित किया गया प्रदेश भाजपा के आहवान पर सम्पूर्ण देश के साथ झाबुआ जिले में भी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम जिले के 19 मंडलों के 227 बुथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मन की बात को गंभीरता से सुना गया  मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में उत्साह बना रहता है। मन की बात के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को झाबुआ नगर में जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी जिला सोमसिह सोलंकी भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक अमित शर्मा, अमरु डामोर, मंडल महामंत्री जुवान सिंह गुण्डिया आदि कार्यकर्ताओ ने मन की बात को ध्यान पूर्वक सुना ग्राम बन व ढोल्यावाड़ में भी किसान मोर्चा के महामंत्री कलम सिंह भाबो़र, इंदर सिंह

पेट्रोलियम पाइप लाइन की सुरक्षा के प्रति ग्रामिणों में जागरुकता के लिए माॅक ड्रील आवश्यक है- कलेक्टर सोमेश मिश्रा

Image
NBT24 खबर पेटलावद से ...................... पेटलावद -  पेट्रोलियम पाइप लाइन की सुरक्षा के प्रति ग्रामिणों में जागरुकता व सावधानी को ध्यान में रखते हुए ग्रामिण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन करना आवश्यक है कृषि कार्य के लिए पाइप लाइन के आसपास कोई भी खनन कार्य करना आवश्यक है तो कृषक संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें साथ ही भविष्य में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए आपदा प्रबंधन वार्षिक विधि पूर्वक होना चाहिए। यह बात जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने भारत ओमान रिफाईनरीज लि. द्वारा राष्ट्रीय महत्व की अत्यंत ज्वलंनशील कच्चे तेल की वाडीनार-बीना क्रूड आयल पाइप लाइन पर ग्राम रलियावन तहसील पेटलावद के जनविहिन क्षेत्र में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की सुरक्षा तैयारियों की जांच हेतु कि गई आफ साईड माॅक ड्रील के अवसर पर कही। शुक्रवार को भारत ओमान रिफाईनरीज लि. द्वारा लेवल 1, 2, 3 की आफ साईड माॅक ड्रील का आयोजन किया गया था जिसमें कंपनी द्वारा आपात स्थिति से निपटने की अपनी तैयारीयों का प्रदर्शन किया। इस माॅकड्रिल में जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत, एसडीओपी सुश्री सोनू डावर, तहसीलदार

कांग्रेस नेता बरसे भाजपा पर, मंडी प्रागंण में हुआ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

Image
NBT24 ✍️शहादत खाॅन✍️ विधायक वीरसिंह भूरिया बोले कांग्रेस की नीतियों की होगी जीत। थांदला - कोरोनाकाल में हुई मौतों को लेकर भाजपा नीत केंद्र व प्रदेश की सरकार जनता को सही आंकड़ों से भ्रमित कर रही है। यह आरोप लगाकर कांग्रेस पार्टी भाजपा पर हमलावर हो रही है। कांग्रेस कमेटी थांदला द्वारा कृषि उपज मंडी थांदला में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन व आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक वीरसिंह भूरिया व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं कार्यवाहक अध्यक्ष रूपसिंह डामोर द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा की कांग्रेस पार्टी की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाना है,व भाजपा शासन के कारनामों को उजागर करना है, झूठ, छल - कपट धोखे वाली भारतीय जनता पार्टी की छवि से आज पूरा प्रदेश शर्मसार है, लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई कांग्रेस सरकार को धनबल से गिराया गया। महंगाई खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि एवं गलत नीतियों से प्रदेश की जनता में आक्रोश है। जनता बस समय का इंतजार कर रही है। कार्यक्रम को कांग्रेस ज