Posts

मठवाला कुआ गरबा महोत्सव समिति ने कराया कन्याभोज

Image
NBT24 नज़र हर ख़बर पर स्व. पुनमचंद मिस्त्री की स्मृति में परिवार ने लिया कन्या भोज का लाभ। नगर में कन्या भोज का प्रथम आयोजन। थांदला - स्थानीय मठवाला कुआ गरबा महोत्सव समिति द्वारा अम्बे माता मन्दिर प्रांगण पर प्रतिदिन आयोजन किये जा रहे है। इन आयोजनो में ख्याति प्राप्त सेलिब्रिटी भी शामिल हो रही है। स्थानीय अम्बे माता भक्तों द्वारा गरबों का जमकर आनन्द लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दुर्गाष्टमी पर विशाल कन्याभोज का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 400 से अधिक कन्याओं की समिति सदस्यों ने वंदना कर उन्हें भोजन कराया तथा प्रभावना वितरित की गई। आज के इस कन्या भोज के लाभार्थी स्व. पूनमचंद मिस्त्री की स्मृति में अनिमेष मिस्त्री एवं विजय मिस्त्री परिवार रहा। आयोजन में नगर के समाजसेवी सुनील पाणदा, ज्योति भदाले, प्रताप कटारा, बंटी अमलियार सहित मठवाला कुआ समिति सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। उक्त जानकरी समिति के मीडिया प्रभारी सुधीर शर्मा एवं मनीष वाघेला ने दी। स्मरण रहे कि नवरात्रि के दिनों में क्रमशः शैलपुत्री माता, ब्रह्मचारिणी माता, चंद्रघंटा माता, कूष्मांडा माता, स्कंदमाता, कात्यायनी माता, कालरात्

सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही है तो एमएसपी क्या देगी - जहीर मुग़ल

Image
NBT24 झाबुआ - मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जहीर मुगल ने प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मुगल ने कहा है कि सरकार किसानों को खाद तक नहीं दे पा रही है तो फसलों का समर्थन क्या देगी| खाद की किल्लत की वजह से आज किसान आत्महत्या कर रहा है, किसान परेशान हो रहे है, लेकिन सरकार का कोई ध्यान नहीं है | किसान के सहयोग के बजाय किसान पर लाठियां भांजी जा रही है। मुगल ने कहा प्रदेश के किसान खाद के लिए परेशान है और पीछे के दरवाजे से आई सरकार आंखों पर पट्टी बांध नींद की गोलियां खाकर सोई है | केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने किसानो के हित को लेकर उचित कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस सड़को पर उतरकर आंदोलन करेंगी |

सड़कों के हाल बेहाल, जनता को सुविधा दो शिवराज सरकार

Image
राणापुर  - एक ओर झाबुआ जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनजाति सम्मेलन आयोजित करके बड़ी बड़ी घोषणा करते हैं, जिससे कि पड़ोसी जिले अलीराजपुर की जोबट विधानसभा में आगामी उपचुनाव में फायदा उठाया जा सके, वही झाबुआ जिले में राणापुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें जो कि बुरी तरह से खस्ताहाल है एवं जर्जर हो चुकी है, उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं। राणापुर से लेकर झाबुआ तक का सड़क मार्ग साथ ही राणापुर से ग्राम दोतड़ , टांडी के बीच का सड़क मार्ग दयनीय होकर जर्जर हो चुका है।  लंबे अंतराल के बाद स्कूल कॉलेज भी खुल चुके हैं इन मार्गों पर स्कूल कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं अपनी जान को जोखिम में डालकर ओवरलोड वाहनों से यात्रा करनी पड़ती है। इन सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि दो पहिया वाहन भी चलाना दुष्कर है। इतना होने के बावजूद भी ना तो जनप्रतिनिधि एवं ना ही प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर जूं रेंग रही है। सभी अपना अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं । यदि अगर इन मार्गों का कोई दुर्घटना या जन हानि होती है तो उसकी जवाबदारी किसकी रहेगी ? प्रशासन य

स्वच्छता अभियान के तहत् जागरूकता रैली निकाली गई

Image
  भामल/खवासा - स्वच्छता अभियान के तहत इन दिनों थांदला जनपद क्षेत्र की पंचायतों में स्वच्छता अभियान का संदेश दिया जा रहा है। जिसमें एक कदम स्वच्छता की ओर आदि स्लोगन के साथ ही स्वच्छता अभियान की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है, जिसमें खवासा भामल आदि पंचायतों में स्वच्छता अभियान 15 से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जन के साथ ही गांव के जनप्रतिनिधि एवं सभी वार्ड पंच उपस्थित हुए जिसमें थांदला से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामचंद्र जी हालु स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली का संदेश के साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया जिसमें बताया की हमारे आसपास गंदगी नहीं होने देना है,अगर गंदगी नही होगी तो बीमारियों भी नही फैलेगी आदि चीजें ग्रामीणों को समझाश दी गई अलाउंस के साथ पूरे गांव स्वच्छ्ता अभियान के तहत रैली निकली गई जिसके पूरे ग्राम में भ्रमण किया गया जिसमें उपस्थित ग्राम पंचायत के प्रधान सभी पंच एवं सचिव उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत में कई ग्रामीणों की शिकायत का निराकरण किया। स्वच्छता अभियान के तहत भामल ग्राम पंचायत में कई ग्रामीणों की शिकायत का निर

विधायक वीरसिंह भूरिया हुए नुक्ता कार्यक्रम में सम्मिलित

Image
थांदला - थांदला विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री वीरसिंह भूरिया जी जोकि ना सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखते हैं बल्कि क्षेत्र वासियों के लिए भी उनके दिल में अत्यधिक स्नेह है वे निरंतर क्षेत्र भ्रमण करते रहते हैं तथा क्षेत्रवासियों के तमाम सुख-दुख में शामिल होते रहते हैं इसी कड़ी में आज लोकप्रिय विधायक श्री भूरिया ग्राम पंचायत चकिया के सरपंच दिलीप डामोर के घर पर उनकी स्वर्गीय दादी मां की स्मृति में रखे गए नुक्ता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस कार्यक्रम में विधायक श्री वीर सिंह भूरिया के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष श्री गेंदाल डामोर युवा कांग्रेस नेता सुधीर भाबर आईटी सेल जिला सचिव मसूल भूरिया विधानसभा अध्यक्ष रूसमाल मेड़ा सहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे

लखनऊ: निजी सचिव के अटेम्प सुसाइड केस में इंस्पेक्टर और दरोगा सस्पेंड

Image
NBT24 नज़र हर ख़बर पर ✍️नवीन विश्वकर्मा✍️ लखनऊ। बापू भवन में निजी सचिव विशम्भर दयाल आत्महत्या प्रयास प्रकरण आईजी ने शुरुआती पड़ताल में दोषी मिले औरास इंस्पेक्टर व दरोगा को निलम्बित कर दिया है। आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने उन्नाव जाकर जांच की जिसमें मिले सुसाइड नोट में पुलिस प्रताड़ना की बात का जिक्र था। विशम्भर की बहन ने ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। पुलिस ने ससुराल वालों की तरफ से विशम्भर व उनकी बहन को आरोपी बना दिया। लखनऊ के बापू भवन में आठवें तल पर नगर विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल ने सोमवार दोपहर अपने कक्ष में रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। इस घटना से अपर मुख्य सचिव के दफ्तर में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच विशम्भर को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। डीसीपी ख्याति गर्ग के मुताबिक दोपहर में अचानक अपर मुख्य सचिव के कक्ष से गोली चलने की आवाज वहां मौजूद अन्य लोगों ने सुनी। बगल के कमरे में काम कर रहे एक निजी सचिव वहां पहुंचे तो विशम्

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Image
NBT24 नज़र हर ख़बर पर फूटा घर फूटी किस्मत दर-दर भटक रहे गरीब, नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर गरीब को पक्का घर देने का वादा चतरा में सफेद हाथी साबित हो रहा है.वर्षों से अत्यंत गरीब परिवार के लोग अपने घर के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन उन्हें आज तक पक्का घर नहीं मिल पाया है.  ऐसा मामला अलीराजपुर जिले के नानपुर ग्राम पंचायत के कोटवाल फलिये के का मामला सामने आया है। जहाँ नानपुर के मुलेसिंह मौर्य युवा नेता के नेतृत्व में कोटवाल फलिये के ग्रामीण अलीराजपुर कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहाँ नायाब तहसीलदार को विभिन्न समस्या को लेकर ज्ञापन दिया।   ज्ञापन में बताया गया ग्राम कोटवाल फालिये में नल कनेक्सन एवं प्रधानमन्त्री आवास हमारे सभी वर्गों के लोगो के आवास आ चुके हैं। हम एस.सी वर्ग के लोग छुटे हुवे हैं। हम लोग कई सालो से पिछडे हुवे हैं। कोई भी समस्या का हल नहीं हैं ना आवास हैं। ना नल कनेक्सन हैं न बिजली कि आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर सनी लोग मजदूरी करते है और अपना जीवन यापन करते टुटे - फु