प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

NBT24
नज़र हर ख़बर पर


Published from Blogger Prime Android App

फूटा घर फूटी किस्मत दर-दर भटक रहे गरीब, नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ


केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर गरीब को पक्का घर देने का वादा चतरा में सफेद हाथी साबित हो रहा है.वर्षों से अत्यंत गरीब परिवार के लोग अपने घर के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन उन्हें आज तक पक्का घर नहीं मिल पाया है. 
ऐसा मामला अलीराजपुर जिले के नानपुर ग्राम पंचायत के कोटवाल फलिये के का मामला सामने आया है। जहाँ नानपुर के मुलेसिंह मौर्य युवा नेता के नेतृत्व में कोटवाल फलिये के ग्रामीण अलीराजपुर कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहाँ नायाब तहसीलदार को विभिन्न समस्या को लेकर ज्ञापन दिया।

 ज्ञापन में बताया गया

ग्राम कोटवाल फालिये में नल कनेक्सन एवं प्रधानमन्त्री आवास हमारे सभी वर्गों के लोगो के आवास आ चुके हैं। हम एस.सी वर्ग के लोग छुटे हुवे हैं। हम लोग कई सालो से पिछडे हुवे हैं। कोई भी समस्या का हल नहीं हैं ना आवास हैं। ना नल कनेक्सन हैं न बिजली कि आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर सनी लोग मजदूरी करते है और अपना जीवन यापन करते टुटे - फुटे झोपडी में रहते हैं। 
हर किसी को आवास कि अत्यन्त आवश्यकता हैं। जिस समय से आवास प्रक्रिया शुरू हुई हैं। तब से लगाकर आज तक कई बार आवेदन दे चुके हैं। लेकिन आज तक किसी भी समस्या का हल नहीं हुआ हैं। नानपुर ग्राम से
सरपंच एवं मन्त्री को भी कई बार मिले लेकिन फिर भी कोई निराकरण नहीं हुआ एस. सी वर्गों के लोगो को हर सुविधा का लाभ मिले बारिश के मौसम में हम लोगो काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता सडक आवास बिजली एवं पानी हमारी गरीबी एवं आर्थिक स्थिति को समझते हुये हमारी समस्याओं का निराकरण करने के लिये ज्ञापन दिया।

Published from Blogger Prime Android App

जहीर मुगल कोतवाल समाज के लोगों के साथ आज उनकी समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे

जहीर मुगल कोतवाल समाज के लोगों के साथ आज उनकी समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और मैंने अवगत कराया है इन लोगो के पास ना ही इनके पास कुटीर व्यवस्था है ना ही नल की व्यवस्था है इन लोगों को पानी लेना दूर दूर जाना पड़ता है यह काफी लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है मैं आप पत्रकारों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहता हूं प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमने गांव गांव में पक्के मकान गरीबों को उपलब्ध कराएं लेकिन आज धरातल की स्थिति विपरीत है क्या प्रधानमंत्री आवास योजना एक जुमला है

ये रहे मौजूद

पिंकू गोयल,सुरेश गोयल, राकेश किराड़, मुकेश किराड़, अनिल गोयल, दिनेश किराड़, अनिल चौहान, वेस्ता सोलंकी, सर्ला गोयल, प्रताप चौहान, धर्मेंद्र गोयल, राजू सुनील, दिलीप, कालू, गुड्डू, सिमरिया, रेमसिंह, रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा