सड़कों के हाल बेहाल, जनता को सुविधा दो शिवराज सरकार



राणापुर  - एक ओर झाबुआ जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनजाति सम्मेलन आयोजित करके बड़ी बड़ी घोषणा करते हैं, जिससे कि पड़ोसी जिले अलीराजपुर की जोबट विधानसभा में आगामी उपचुनाव में फायदा उठाया जा सके, वही झाबुआ जिले में राणापुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें जो कि बुरी तरह से खस्ताहाल है एवं जर्जर हो चुकी है, उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं। राणापुर से लेकर झाबुआ तक का सड़क मार्ग साथ ही राणापुर से ग्राम दोतड़ , टांडी के बीच का सड़क मार्ग दयनीय होकर जर्जर हो चुका है। 




लंबे अंतराल के बाद स्कूल कॉलेज भी खुल चुके हैं इन मार्गों पर स्कूल कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं अपनी जान को जोखिम में डालकर ओवरलोड वाहनों से यात्रा करनी पड़ती है। इन सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि दो पहिया वाहन भी चलाना दुष्कर है। इतना होने के बावजूद भी ना तो जनप्रतिनिधि एवं ना ही प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर जूं रेंग रही है। सभी अपना अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं । यदि अगर इन मार्गों का कोई दुर्घटना या जन हानि होती है तो उसकी जवाबदारी किसकी रहेगी ? प्रशासन या सरकार की ! जनता पूछती है सवाल।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा