खरगोन पुलिस द्वारा अंग्रेजी ब्रांड की नकली शराब बेचने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

NBT24
खबर खरगोन से...............
Published from Blogger Prime Android App
अंग्रेजी शराब के ब्रांड लेबल पर नकली शराब भरकर बेचते थे आरोपी । 

ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अंग्रेजी शराब की बोतल मे भरकर बेचते थे नकली शराब

आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा मे अवैधानिक रूप से शराब निर्मित करने की सामग्री व संसाधन मोरटक्का क्षेत्र से ज़ब्त

दिनांक 25-06-2021 को खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम ढकलगाँव से राजस्थान के सांवरियाजी और खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए लगभग 17 व्यक्ति यात्रा पर निकले जिसमे से रूपेश नामक एक व्यक्ति ने सनावद में अवैध शराब बेचने वाले एक युवक लक्की जैसवाल उर्फ गौरव को जानता था । रूपेश ने लक्की को बताया की उसे कम रेट मे ब्लेन्डर प्राइड अंग्रेजी शराब की 06 बोतल चाहिए । तब लक्की ने रूपेश से बताया की 5400/- रुपये मे 06 ब्लेन्डर प्राइड अंग्रेजी शराब मिल जाएगी और शराब लेने के लिए मंडी गेट के सामने रोड पर बुलाया । शराब लेने के बाद सभी लोग सनावाद से निकालकर बड़वाह के बाद से ही रूपेश,नरेंद्र,निलेश, ईश्वर और जय ने शराब का सेवन करना शुरू कर दिया था धामनोद पहुचने तक इन्होंने ढाई बोतल शराब का सेवन कर लिया था । 
दिनांक 26-07-2021 नयागांव बॉर्डर पर ही शराब पीने वाले पांचो सदस्यों को उल्टी दस्त व चक्कर आना शुरू हो था । सांवरियाजी पहुचने पर सभी को डॉक्टर को दिखाया, रात में नरेंद्र के पेट में अत्यधिक दर्द होने से उसे सांवरिया के सिविल हॉस्पिटल में उपचार हेतु ले जाया गया । जहां से उसे चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया, उपचार के दौरान नरेंद्र की मृत्यु हो गई । चित्तौड़गढ़ पहुंचने से पहले रुपेश की भी तबीयत खराब हो गई थी ।  इसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । वर्तमान मे ईश्वर का उदयपुर में और नीलेश का उपचार इंदौर के अस्पताल मे चल रहा है, जय का स्वास्थ ठीक होने से उसे घर भेज दिया है । उक्त घटना पर से  दिनांक 28.07.2021 को थाना मण्डफिया जिला चित्तैाडगढ़ राजस्थान के अपराध क्रमांक 0/21 धारा 304, 328 भादवि एवं धारा 16/54 बी राजस्थान आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर केस डायरी प्रेषित की गई, जिस पर से थाना सनावाद मे असल अपराध क्रमांक 452/2021 धारा 304, 328 भादवि धारा 16/54 बी आबकारी एक्ट का पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया ।

नकली व अमिश्रित शराब का सेवन करने से 02 युवकों की मृत्यु व 03 युवकों की तबीयत खराब होने की घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एंव उप. पुलिस महानिरीक्षक खरगोन रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह से मार्गदर्शन प्राप्त कर पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने घटना से जुड़े आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्र पंवार, अति पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह के नेतृत्व में एस.आई.टी. टीम का गठन कर उक्त घटना से जुड़े आरोपियों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी व अनुसंधान करने हेतु निर्देशित किया गया ।

दोषी आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु गठित एस.आई.टी. टीम द्वारा आरोपियों के संभावित स्थानों पर घेराबंदी कर दबिश दी गई । जिसके परिणामस्वरूप लक्की उर्फ गौरव पिता चंद्रशेखर उम्र 27 वर्ष निवासी त्रिकोण चौराहा सनावद जिला खरगोन को गिरफ्तार किया गया । जिसने पुछताछ पर रोहित पिता दुलीचंद प्रजापत 24 वर्ष निवासी शीतला माता मंदिर सनावद से शराब प्राप्त करना बताया । रोहित से पुछताछ मे जानकारी मिली कि दिनांक 25.07.2021 को ब्लेडर प्राईड की 06 बाटल कालका प्रसाद पिता देवदीन निवासी मोरघडी थाना मांधाता जिला खण्डवा से लेकर ग्राम ढकलगांव के खाटु श्यामजी जाने वाले लोगों को दी जाना बताया गया । आरोपी कालकाप्रसाद की निशानदेही पर आरोपी के मोरघड़ी स्थित निवास से अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग के अलग-अलग मात्रा वाली बॉटल के कुल 6320 ढक्कन, अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग के 750 एमएल वाली बॉटल के 1500 नग पेपर बॉक्स, अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग के बॉटल के उपर चिपकाने वाले 9021 स्टीकर, अंग्रेजी शराब ब्लेन्डर प्राईड के 13 पेपर बॉक्स, अंग्रेजी शराब मेक्डॉवल के बॉटल पर चिपकाने वाले 2147 स्टीकर, अंग्रेजी शराब के ढक्कन पर लगाने वाले 10775 हॉलोग्राम एवं देशी शराब का ढक्कन पैक करने की हेण्ड होल्डिग मशीन तथा आरोपी कालकाप्रसाद के खेत ग्राम थापना के पास थाना मांधता स्थित से 542 लीटर स्प्रीट (ओ.पी), 40 लीटर स्प्रीट में घोलने वाला कलर एवं खेत में दबाकर रखी गई 1000 लीटर की स्टील की टंकी को विधिवत जप्त किया गया । 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. कालका प्रसाद पिता देवदीन निवासी मोरघडी थाना मांधाता जिला खण्डवा 
2. रोहित पिता दुलीचंद प्रजापत 24 वर्ष निवासी शीतला माता मंदिर सनावद जिला खरगोन 
3. लक्की उर्फ गौरव पिता चंद्रशेखर उम्र 27 वर्ष निवासी त्रिकोण चौराहा सनावद जिला खरगोन 
उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किए जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । आरोपियों का पुलिस रिमान्ड ले कर  नकली व अमिश्रित शराब लाने के संबंध मे आगे पूछताछ की जाएगी । 

वारदात का तरीका

आरोपी कालकाप्रसाद चौहान द्वारा अपने अवैध संपर्कों के माध्यम से स्प्रिट एवं अंग्रेजी ब्राण्ड की बोतलों पर लगने वालें स्टीकर, ढक्कन, हॉलोग्राम हासिल किये जाते थे और स्प्रिट में कलर मिलाकर उसे अंग्रेजी शराब की तरह तैयार करके पुरानी महगी अंग्रेजी ब्राण्ड की बॉटलों में भरकर स्टीकर, ढक्कन व हॉलोग्राम लगाकर हूबहू असली की तरह तैयार किया जाता था और आरोपी रोहित एवं लक्की के माध्यम से शराब पीनें वालों को कुछ सस्ती दर पर बेच दिया जाता था ।

आरोपियों से जप्त सामग्री

1. अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग के अलग-अलग मात्रा वाली बॉटल के कुल 6320 ढक्कन, 
2.अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग के 750 एमएल वाली बॉटल के 1500 नग पेपर बॉक्स
3. अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग के बॉटल के उपर चिपकाने वाले 9021 स्टीकर
4. अंग्रेजी शराब ब्लेन्डर प्राईड के 13 पेपर बॉक्स
5. अंग्रेजी शराब मेक्डॉवल के बॉटल पर चिपकाने वाले 2147 स्टीकर
6. अंग्रेजी शराब के ढक्कन पर लगाने वाले 10775 हॉलोग्राम
7. देशी शराब का ढक्कन पैक करने की हेण्ड होल्डिग मशीन 
8.  542 लीटर स्प्रीट (ओ.पी), 
9.  स्प्रीट में घोलने वाला 40 लीटर कलर 
10. 1000 लीटर की स्टील की टंकी

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्री मानसिंह ठाकुर के नेतृत्व में 1. निरीक्षक संजय द्विवेदी थाना प्रभारी बड़वाह, 2. निरीक्षक वरूण तिवारी, 3. उप निरीक्षक श्यामसिंह भादले इंजार्च थाना प्रभारी सनावद 4. उप निरीक्षक आर.ए.यादव, 5. उप निरीक्षक दीपक यादव 6. उप निरीक्षक सुदर्शन कुमार 7. उप निरीक्षक प्रवीण आर्य 8. उप निरीक्षक अजय भाटिया 9. उप निरीक्षक पदमसिंह मोर्य 10.सउनि चंपालाल सोलंकी 11. प्रधान आर.  रविन्द्र पटेल 12. प्रधान आर.  दिनेश रोमडे़ 13. आर.  लोकेश वास्कले 14. आर.  दीपक तोमर 15. आर.  सत्यभान 16. आर.  सुमित 17. आर.  तरूणप्रताप 18. आर.  अभिलाष डोगरे 19. आर. मगन अलावा 20. आर. सोनु 21. आर. दुर्गाविजय 22 आर. घनश्याम 23. आर. राकेश पाटिल 24 आर.  सूर्यप्रकाश 25 आर.  अनिल कुशवाह 26 आर.  विनोद गौड़ 27. आर.  निखील बार्चे 28. आर.  शिवचरण कानडे़ 29.आर.  दिलीप पाटीदार 30 आर.  संदीप विश्वकर्मा 31 प्रधान आर.  रोहित धनेरा आर.  संदीप चौहान का विशेष योगदान रहा । 

पुलिस की जनता से अपील

शराब अधिकृत शराब दुकान से ही खरीदें तथा आबकारी विभाग द्वारा जारी नंबर +91 92222 11188 एवं +91 562 634 500 पर शराब के नकली या ओरिजिनल होने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । जानकारी प्राप्त करने के लिए होलोग्राम पर लिखें सीरियल नंबर को उक्त नंबर पर एसएमएस करने से जानकारी एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएगी ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा