जिला भाजपा हेल्थ फ़ोर्स बनाने की दिशा ने बढ़ी आगे

NBT24
खबर झाबुआ से ..................................

Published from Blogger Prime Android App

 ✍️शहादत खान✍️


झाबुआ : देश - प्रदेश के साथ ही जिला भारतीय जनता पार्टी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने ने जनता का साथ देने एवं जनता को जागरूक करने के लिए उनकी स्वास्थ्य समस्याओ के उचित निदान के लिए स्वास्थ्य स्वयं सेवक को तैनात एवं तैयार करना चाहती है । इसके लिए जिला भाजपा ने स्वास्थ्य स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित एवम तैनात करना शुरू कर दिया है ।इसका शुभारंभ भी पूरे देश के साथ झाबुआ शहर के रॉयल गार्डन में हुआ ।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि झाबुआ के रॉयल गार्डन में भाजपा के जिला स्तरीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक , जिला महामंत्री द्वय सोमसिंह सोलंकी ,कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी ,जिला स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के जिला प्रभारी भूपेश भानपुरिया ने मां भारती, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर  दीप एवं पुष्प अर्पण कर किया गया ।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक एवम जिला स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के जिला प्रभारी  ने कोरोना काल 2020 एवम 2021 में कोरोना काल मे पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए सेवा कार्यो पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं को विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया । द्वितीय एवं तृतीय सत्र में मेघनगर के डॉ लक्ष्मीकांत सोनी एवम झाबुआ के डॉ अरविंद दातला द्वारा कार्यकर्त्ताओ को  प्रशिक्षित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने किया । चतुर्थ सत्र में जिले के प्रभारी हरिनारायण जी यादव का जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रथम बार नगर आगमन पर गर्मजोशी से पुष्पहारों से स्वागत किया ।जिला स्तरीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक शिविर में पधारे हरिनारायण जी यादव कार्यकर्ताओ एवम जिला पदाधिकारियो से परिचय के पश्चात अपने समापन भाषण में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में मोदीजी एवम भाजपा सरकार द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यो का वर्णन करते हुए कायकर्ताओ से एक जुट होकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुचाने का  आग्रह किया अन्त में आभार जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगा खेड़ी ने किया इस अवसर पर 19 मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री जिले के उपाध्यक्ष प्रवीण सुराना राजेन्द्र उपाध्याय सत्येंद्र यादव भानु भुरीया सुनीता पंवार बसंती बारिया  जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंंडारी  जिला मंत्री ज्योति जोशी विश्वनाथ सोनी संगीता पलासीया लाला भाई गुण्डिया आई टी सेल प्रभारी अर्पित कटकानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
Published from Blogger Prime Android App

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा