दिनांक 29 जुलाई से झाबुआ पॉलिथीन मुक्त अभियान शुरू

NBT24

✍️शहादत खान✍️

Published from Blogger Prime Android App

झाबुआ - कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने झाबुआ जिले को पॉलिथीन मुक्त करने के लिये अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।जिसके तहत दिनांक 29 जुलाई को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक झाबुआ के विभिन्न वार्डो में जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर पॉलिथीन मुक्त झाबुआ को करने की मुहिम की शुरूआत की जाएगी।
 जिले में बढ़ते पॉलिथीन के उपयोग से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। वही पर शहरी क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम, नाले, नालियां चॉक होना आम बात है, प्लास्टिक के गिलासों में चाय या गर्म दुध का सेवन करने से उनका केमिकल पेट में जाने से गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही है। पॉलिथीन का बढ़ता हुआ उपयोग न केवल वर्तमान के लिये बल्कि भविष्य के लिये भी खतरनाक होता जा रहा है। पॉलिथीन को जलाने से भी नुकसान होता है। इसका जहरिला धुंआ स्वास्थ्य के लिये खतरनाक है। लोग घर की साग सब्जी, कुडा करकट, पॉलिथीन में भरकर बाहर फैकते है। जिससे पशु उसको आहार के साथ निगल जाते है। ऐसे में पॉलिथीन उनके पेट में चली जाती है। बाद में यह पशु बीमार होकर दम तोड देते हैं। इसके अतिरिक्त हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिये बेहद नुकसानदायक होता जा रहा है।
जिले में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक झाबुआ शहर पॉलिथीन मुक्त करने के लिये अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत शहर में मुनादी कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। दिनांक 29 जुलाई को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक श्रमदान जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, नगर के सभी सामाजिक संगठन, गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर इस अभियान की शुरूआत करेंगे। दिनांक 30 जुलाई को अनुविभागीय राजस्व एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा शहर की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करेंगे और दिवारों पर पॉलिथीन से हो रहे नुकसान के बारे में नारे लिखवाए जाने की कार्यवाही करेंगे। अभियान में एक काउन्टर बनाया जाएगा। जहां पर आप पॉलिथीन (पन्नी) जमा करो एवं यहां से एक अच्छा झोला (कपडे की थैली) प्राप्त करे। दुकानदारों को अपने ग्राहको को कपडे का झोला देने की अपील भी की जाएगी। अभियान के दौरान जो ग्राहक कपडे की थैली का उपयोग कर रहे है। उन्हे सम्मानित भी किया जाएगा। दिनांक 1 एवं 2 अगस्त को दुकानों में यदि पॉलिथीन पाया जाता है, इसके लिये जुर्माना, फाईन की कार्यवाही की जावेगी जो सतत जारी रहेगी। पॉलिथीन मुक्त करने हेतु कार्यवाही शहर की सभी कॉलोनी एवं वार्डो में की जावेगी। पॉलिथीन जो प्राप्त होगी उसे नष्ट करने की कार्यवाही दिनांक 3 अगस्त को अल्ट्राट्रेक कम्पनी मनावर द्वारा साइंटिफिक तरिके से की जावेगी। दिनांक 16 अगस्त से 30 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्रों में भी पॉलिथीन मुक्त करने का अभियान इसी तरह चलाया जाएगा। जिले के सभी कार्यालयों में भी पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिये गये है। 

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा