झाबुआ नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक रॉयल गार्डन पर आयोजित हुई। बैठक मे सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

NBT24
खबर झाबुआ से...............

Published from Blogger Prime Android App

झाबुआ -  नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक आज रॉयल गार्डन पर आहूत हुई कार्यक्रम की शुरुआत मे से संगठन गीत भूपेश सिंगोड़ ने प्रस्तुत किया जिसके पश्चात बाद भाजपा के पितृपुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पं दिनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर  कोरोना मैं मृत लोगो को मौन श्रधांजलि अर्पित की गई स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने किया दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी, सोमसिंग सोलंकी, ओमप्रकाश शर्मा, दोलत भावसार ने किया प्रथम सत्र मे उदबोधन जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी ने दिया उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं दीनदयाल जी के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डाला दोन आगे गंगाखेड़ी ने अटल बिहारी वाजपई कार्यकाल मे जो निर्णय हुए वो भारत के लिए सही निर्णय साबित हुए। द्वितीय सत्र के विषय राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन मंडल महामंत्री जुवान सिंह गुंडिया ने किया जिसमें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उनसे लाभान्वित हुए लोगो के बारे मे बताया वही मध्य प्रदेश कृषि, मनरेगा में लोगो को रोजगार, आयुष्मान कार्ड मैं देश मे प्रथम स्थान पर है एवं महिलाओ कि सुरक्षा के साथ बच्चो की सुरक्षा मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बारे मे सबको अवगत कराया दूसरे सत्र के दूसरे विषय सेवा ही संगठन पर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने अपना उदबोधन दिया जिसमें लॉकडाउन के समय भाजपा द्वारा पिटोल बॉर्डर पर लोगो की सेवा के लिए सभी भाजपा के लोगो ने भोजन से लेकर उनको घर पहुचाने की सेवा मे सम्मिलित होना,20 जून योग दिवस भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा मनाया जाना,बड़ा तालाब मैं सफाई कार्य,झाबुआ मैं कई जगह पर मंडल द्वारा सफाई अभियान चलाया,हर बूथ पर 11 पौधे रोपे गए,26 जुलाई को प्रधान मंत्री जी के मन की बात को सभी बूथ पर कार्यक्रम आयोजित कर सुना गया,सभी मंडल के पदाधिकारी ने वैक्सीनशन कर और लोगो को भी वैक्सीनशन करवाया,मीसाबंदियों का स्वागत और उनका आशीर्वाद लिया,मोदी जी के 7 वर्ष पूर्ण होने पर अस्पताल मे फल वितरण किया गया झाबुआ मंडल की पूरी टीम द्वारा ये सभी कार्य सफलता पूर्वक करे गए।
 Published from Blogger Prime Android App

दूसरे सत्र में ओम शर्मा ने उदबोधन दिया उन्होंने कहा कि भाजपा अपने उद्देश्य और लक्ष्य को लेकर चलती है पार्टी का लक्ष्य है कि भारत को परम वैभव के शिखर तक पहुचाये कोंग्रेस सिर्फ कुर्सी की राजनीति करती है अपने पितृपुरुष के मार्ग पर चलकर भाजपा समाज के अंतिम व्यक्ति तक को विकास के रास्ते पर ला रही है,उज्जवला योजना प्रधानमंत्री मोदी ने दी जिससे गरीब परिवार को फायदा हुआ,प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधाममंत्री आवास योजना से गरीब के झोपड़े को पक्के मकान मैं बदला,पक्की सड़क बनाई,पानी की समस्या से छुटकारे के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत करि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है कंग्रेस की तरह कुर्सी की चाह रखने वाली पार्टी नही,हर पार्टी मैं परिवारवाद है मगर भाजपा मैं नही,राज्य मैं कोंग्रेस झुठे वादे कर के आई किसी का भी 2 लाख का कर्ज माफ नही हुआ न ही कोई नई योजना लोगो के लिए कांग्रेस ले के आई,तृतिय सत्र की शुरआत मैं संघ गीत पं महेंद्र कुमार तिवारी द्वारा गाया गया मुख्य वक्ता दौलत भावसार ने अपने उदबोधन मे कहा भाजपा सर्वाधिक सदस्यों वाली पार्टी है,सर्वाधिक प्रान्तों मैं भाजपा की सरकार है भाजपा का कार्यकर्ता संघटन के माध्यम से सेवा का कार्य कर रहा है,वासुदेव कुटुम्बकम ही भाजपा संग़ठन की सोच है,देश के अंदर नरेंद्र मोदी को बदनाम करने और किसी भी तरह से उनको हटाने का षड्यंत्र चल रहा है,शोषण मुक्त भारत की संरचना हम करना चाहते है,ऐसे विचारो को लेकर कोई भी पार्टी आगे नही आएगी भाजपा के साथ,आगामी दिनों मे वैचारिक क्रांति होगी जिसका नेतृत्व युवा पीढ़ी और मातृशक्ति करेगी,जयस के ऊपर निशाना साधते हुए कहा की जयस किस बात की क्रांति करना चाहती है देश अब आज़ाद है ,निडर, निर्भय, निर्भीक होकर समाज के उत्थान के प्रति बोलो, किसी ने आदिवासी के उत्थान के लिए काम किया है तो भाजपा ने किया है,जयस सम्पन्न अधिकारी कर्मचारी के संरक्षक बन के काम करता है,किसी भी गरीब आदिवासी की लड़ाई नही लड़ता जयस संगठन को मजबूत करने और राष्ट्रविरोधी के खिलाफ बोलो भाजपा आपके साथ खड़ी है,एक वैचारिक क्रांति का हम आज शंखनाद करे, इसके पश्चात मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने वार्डो के पालक और संयोजक एवम नगर केंद्रों के प्रभारियों के नियुक्ति की घोषणा करी चौथे और अंतिम सत्र को मंडल प्रभारी एवं जिला महामंत्री सोम सिंह सोलंकी ने अपने विचार रखे की भारत और भारत की ऋषि परंपरा का अध्यन करने विदेश से लोग आते है भाजपा सरकार और भारतीय जनता पार्टी वृक्षरोपण को बढ़ावा देकर देश की सुंदरता लोटा रही है,आज कश्मीर मे धारा 370 हटाकर मोदी जी ने इसे वापस भारत के झंडे तले कर लिया है अब 2 विधान 2 प्रधान 2 निशान नही चलेंगे,आज हम 2 सांसद से 300 प्लस सांसद तक पहुचे ये सिर्फ कार्यकर्ता की बदौलत हुआ,भारत की साख को विश्व मे हमे बढ़ाना है,सब भारत वासियों की आस्था का केंद्र राम मंदिर भव्य बनेगा,हम सौभाग्यशाली है जो मंदिर बनते देख रहे है, कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री पपीश पानेरी ने किया और आभार झाबुआ मंडल अध्यक्ष मितेश गादिया ने माना बैठक मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार, जिला महामंत्री एवं मंडल प्रभारी सोमसिंह सोलंकी, कृष्णपालसिंह गंगा खेड़ी, विश्वनाथ सोनी, जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर, मनोहर मोदी, मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, भूपेश सिंगोड़, मंडल महामंत्री, जुवान सिंह गुंडिया, पपीश पानेरी, अमित शर्मा, ओम भदौरिया, जिला मंत्री राजेश थापा, मितेश गाड़िया, मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी, किशोर भाबर, अजय डामोर, विपिन गंगराड़े, प्रमोद कोठारी, अतीक भाबोर, शैलेन्द्र बिट्टू सिंगार, शालिनी डामोर, सायरा खान, विनोद मेडा, शोभा कटारा, अनिता चौहान एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Published from Blogger Prime Android App

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा