बहुचर्चित बोरवन तालाब घोटाले में फरार डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी को हाई कोर्ट से जमानत

NBT24 
बिग ब्रेकिंग

Published from Blogger Prime Android App


इंदौर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर मुख्य बेंच ने खंडवा जिले के नेपानगर क्षेत्र में हुए बोरवन तालाब भूमि अधिग्रहण घोटाले में आरोपी फरार डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी को जमानत दे दी है। ‌ विशा सहित नौ लोगों के खिलाफ इस मामले में नेपानगर थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। ‌ इसके बाद से ही विशा फरार चल रही थी और इंदौर संभाग आयुक्त डॉ पवन शर्मा ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

यह घोटाला करीब 42 लाख रुपए का है।  विशा वर्तमान में झाबुआ में पदस्थ थी। ‌‌ इस मामले में अभी तक विशा के अलावा महाराष्ट्र के एक और व्यक्ति फिरोज को भी जमानत मिली है जबकि 3 लोगों की गिरफ्तारी होना बाकी है। ‌

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा