मेघनगर में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न

NBT24
खबर मेघनगर से ..........................
✍️फारुख शेरानी✍️

Published from Blogger Prime Android App
संगठन को मजबूत करने के लिए मंडल स्तर पर कार्यसमिति को बैठकों का आयोजन किया जा रहा हैं

Published from Blogger Prime Android App

मेघनगर - जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक गरुवार को बाफना पब्लिक स्कूल के प्रंगण मेंं संपन्न हुई। बैठक में जिलेभर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मेघनगर मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत ने बताया कि कार्यसमिति बैठक में जिला महामंत्री सोम सिंह सोलंकी  मुख्य अतिथि, मण्डल प्रभारी श्यामा ताहेड की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि सोमसिंह सौलंकी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में देश व प्रदेश की हालत बद से बतर हो गई थी ओर आज ओर अभी वर्तमान में देश एवं प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन्नते ही देश एवं प्रदेश की भाजपा शासित राज्यो की स्थिति काफी अच्छी हैं ओर काफी विकाश भी हो रहा है। और कई जन हितैसी योजनाए चलाई जा रही हैं। जिससे लोगो को फायदा मिल रहा हैं। इसी के साथ सौलंकी ने बताया की आगामी समय में मंडल स्तर पर कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी। जिस का उद्देश्य संगठन को मजबूत करते हुए बूथ स्तर कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम तैयार करना है। कार्यसमिति की बैठक के शुभारंभ में जिला महामंत्री सोमसिंह सौलंकी ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत किए सेवा कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। इसी के साथ टीकाकरण अभियान को जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। बैठक के संपूर्ण 4 सत्रों  में संगठन द्वारा बताए गए मार्गों पर चलकर संगठन को और मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया श्यामा ताहैड ने अपने उद्बोधन में भारतीय जनता पार्टी के इतिहास वह नई विचारधारा के बारे में बताते हुए संगठन में वरिष्ठ की भूमिका के बारे में अवगत करवाया बैठक के अंतिम सत्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम प्रजापत जी को सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए वह उनके कार्यों को याद किया। अंत में आभार रसिया पारगी ने माना कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी मंडल कोषाध्यक्ष सुमित जैन ने किया।
Published from Blogger Prime Android App

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा