नगर को स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा एसडीएम अनिल भाना

वृहद मातृभूमि वृक्षारोपण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में लगे 200 पौधे
  
  
Published from Blogger Prime Android App                                                                                     
मेघनगर। फारुख शेरानी । रोटरी क्लब अपना के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के द्वितीय चरण समारोह में एसडीएम ऑफिस परिसर से मुक्तिधाम तक वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम की शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अनिल भाना मेघनगर सीएमओ विकास डावर तहसीलदार हर्षल बहरानी खंड शिक्षा अधिकारी जीएस देवहरे एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री डीके शुक्ला द्वारा भगवान श्री गणेश के समक्ष पुष्प और दीप प्रज्वलन से हुआ गणेश वंदना रोटेरियन चंदनबाला शर्मा ने प्रस्तुत की कार्यक्रम में 175 से 200 पौधे आज लगाने का लक्ष्य रखा गया है बताते हुए अध्यक्ष नीलेश भानपुरीया ने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत किया रोटेरियन विनोद बाफना ने अपने मधुर स्वर में कविताओं द्वारा वृक्षारोपण के महत्व को समझाया रोटेरियन साथी भरत मिस्त्री ,मांगीलाल नायक ,कमलेश गीरवाल ,पंकज राका ,राजेश भंडारी, ऋषि राका, कयूम खान , महेश प्रजापत, महेंद्र निमा,आदि ने अतिथियों का स्वागत पुष्प माला से किया। इस अगस्त माह में रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा 1111 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है इस द्वितीय चरण में 175 से 200 पौधे आज रोपीत होना है जो कि ट्री गार्ड के साथ किया जाना है खंड शिक्षा अधिकारी श्री देव हरे ने वृक्ष लगाना सरल है उसे पालना कठिन मां की तरह इनकी परवरिश करें। मनुष्य जीवन में हर व्यक्ति को एक एक वृक्ष गोद लेना चाहिए जिससे समय पर उसमें पानी डाल सकें और उसको पौधे को बड़ा वृक्ष में परिवर्तित हो सके सीएमओ विकास डावर ने कहा कि प्रकृति को जो हम देते हैं उससे ज्यादा प्रकृति हमें लोटाती है वृक्ष लगाना प्रकृति कि पूजा करने के समान है तहसीलदार हर्षल बेहरानी ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के हितग्राहियों को भी अपने घरों के आसपास पौधारोपण करना अनिवार्यता कर दी गई है जिससे हम मेघनगर को एक नया मॉडल बना सकें एसडीओपी श्री शुक्ला ने कहा प्रकृति प्राणी के हर जीव और वन जीवन का आधार स्तंभ है और हर जीव का अपना एक महत्व होता है वृक्षों के महत्व के बारे में उन्होंने प्रकाश डाला ओजस्वी कवि निसार पठान ने अपनी कविताओं द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध किया समारोह में पत्रकार संघ मेघनगर के वरिष्ठ सलीम शेरानी ,फारुख शेरानी ,रहीम शेरानी ,भूपेंद्र बर मंडललिया ,दशरथ सिंह कट्ठा आदि सर साथियों ने एसडीएम का स्वागत किया पर्व सत्र 20-21 अध्यक्ष पंकज राका सचिव राजेश भंडारी ने बताया कि रोटरी क्लब अपना मेघनगर को 2020-21 की सेवाओं के लिए कुल 27 प्रमाण पत्र रोटरी इंटरनेशनल से प्राप्त हुए हैं जिसमें सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए वह पब्लिक इमेज के लिए सर्वप्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है एसडीएम अनिल भाना ने अपनी कड़क शैली से अपने कार्य के बारे में बताते हुए नगर को स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त करने का आश्वासन दिया वह वृक्षारोपण करना आसान है पर वृक्ष को निरंतर जल देना वह उन्हें सुचारू रूप से बड़ा करना बहुत मुश्किल कार्य है उन्होंने रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष निलेश को बताया आप 70% पौधे बड़े करने में सफल हो गए तो आपका जो लक्ष्य है वह पूर्ण हो जाएगा वृक्षारोपण करते हुए रोटेरियन आरती भानपुरिया रोटेरियन, चंदनबाला शर्मा ,शैली शर्मा सभी ने आने वाले समय में होने वाली शिव आराधना कथा का अनुमति पत्र एसडीएम सर समक्ष निवेदन किया कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी रोटेरियन साथियों के साथ मिलकर अतिथियों ने वृक्षारोपण किया अंत में आभार रोटेरियन महेश प्रजापत ने माना कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन सुमित जैन ने किया।
Published from Blogger Prime Android App

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा