रेल्वे ने किया अंडर ब्रिज बंद, प्रभावित ग्रामीणों ने कि नारेबाजी, आवागमन चालू करवाने की की मांग

NBT24
खबर मेघनगर से ......................

Published from Blogger Prime Android App

 ✍️फारुख शेरानी✍️

मेघनगर - मेघनगर मे कुछ दिन पूर्व नगर के एक छोटे अंडर ब्रिज को रेल्वे प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया। उक्त अंडर ब्रिज 80 से 90 साल पुराना है यहां से लगभग दो दर्जन से अधिक गांव के लोगो का आवागमन रहता है। ब्रिज को बंद कर देने से ग्रामीण लोगों को बहुत परेशानी उठाना पड़ रही है, हॉस्पिटल जाने से लेकर मेन बाजार, कॉलेज आदि जगह जाने की सुविधा इस रास्ते के बंद होने से हो रही है। जिस कारण लगभग 10 से 11 किलोमीटर घूम कर ग्रामीणों को आवागमन करना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।  
गुरुवार सुबह सभी गांव के प्रतिनिधि उक्त ब्रिज के बंद होने को लेकर इकट्ठे हुए ओर नारेबाजी की, साथ ही उक्त रास्ते को चालू करने की मांग की गई। ग्रामीणों ने कहा कि, अगर उक्त रास्ता चालू नहीं हुआ तो गांव के लोग और जनप्रतिनिधि मिलकर के आंदोलन करेंगे। दो दर्जन से अधिक गांवों का टूटा संपर्क, ग्रामीण हो रहे परेशान ग्रामीणों ने अलीराजपुर - झाबुआ -रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर से भी रस्ते को दोबारा शुरू करने की मांग की है। 
Published from Blogger Prime Android App

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा