पेट्रोलियम पाइप लाइन की सुरक्षा के प्रति ग्रामिणों में जागरुकता के लिए माॅक ड्रील आवश्यक है- कलेक्टर सोमेश मिश्रा

NBT24
खबर पेटलावद से ......................
Published from Blogger Prime Android App
पेटलावद - पेट्रोलियम पाइप लाइन की सुरक्षा के प्रति ग्रामिणों में जागरुकता व सावधानी को ध्यान में रखते हुए ग्रामिण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन करना आवश्यक है कृषि कार्य के लिए पाइप लाइन के आसपास कोई भी खनन कार्य करना आवश्यक है तो कृषक संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें साथ ही भविष्य में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए आपदा प्रबंधन वार्षिक विधि पूर्वक होना चाहिए। यह बात जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने भारत ओमान रिफाईनरीज लि. द्वारा राष्ट्रीय महत्व की अत्यंत ज्वलंनशील कच्चे तेल की वाडीनार-बीना क्रूड आयल पाइप लाइन पर ग्राम रलियावन तहसील पेटलावद के जनविहिन क्षेत्र में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की सुरक्षा तैयारियों की जांच हेतु कि गई आफ साईड माॅक ड्रील के अवसर पर कही।
Published from Blogger Prime Android App
शुक्रवार को भारत ओमान रिफाईनरीज लि. द्वारा लेवल 1, 2, 3 की आफ साईड माॅक ड्रील का आयोजन किया गया था जिसमें कंपनी द्वारा आपात स्थिति से निपटने की अपनी तैयारीयों का प्रदर्शन किया। इस माॅकड्रिल में जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत, एसडीओपी सुश्री सोनू डावर, तहसीलदार जितेन्द्र अलावा, बीपीसीएल सुनिल कांबले, सिनियर मेनेजर आरओयू कुणाल चव्हाण, सीनियर मैनेजर आपरेशन मालदे लगारिया, सीनियर मैनेजर मेकेनिकल हेमंत जोशी, मेनेजर एवं आर ओ यू अधिकारी अशोक कुमार, निखिल चतुर्वेदी, महेश विटेकर, रत्नदीप क्षीरसागर, कंट्रोल रुम अधिकारी अनिल कुमार, बीओआरएल मेंटेनेस टीम, अग्निशमन विभाग के अधिकारी, डाॅक्टर, गेल (इंडिया) लि. के जी.एम. शशांक शावरेकर एवं उनकी टीम, जी.एम., स्थानिय थाना प्रभारी, ग्राम सरपंच एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी व पाइप लाइन सुरक्षाकर्मी कंपनी के अधिकारी व ग्रामिणजन उपस्थित थे।

माॅक ड्रिल के पश्चात सभी अतिथियों ने अपना अनुभव एवं महात्वपूर्ण सुझाव दिए। एसडीएम शिशिर गेमावत ने कहा कि ग्रामिणों में पाइप लाइन के लिए जागृति लाना आवश्यक है एवं प्रभावित भूमि के राजस्व अभिलेखों में भी पाइप लाइन की जानकारी होना चाहिए। एसडीओपी सुश्री सोनू डावर हमारे लिए यह एक नया अनुभव है हम ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन रत्नदीप क्षीरसागर ने किया। 
Published from Blogger Prime Android App

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा