भाजपा के स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को दिया गया प्रशिक्षण

NBT24
ख़बर मेघनगर से..............................

Published from Blogger Prime Android App

भाजपा मंडल का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग हुआ सम्पन्न

मेघनगर मण्डल भाजपा के सभी बूथों के प्रतिनिधित्व रहे उपस्थित


फारुख शेरानी

मेघनगर- मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान अंतर्गत कार्यशाला प्रशिक्षण मेघनगर मण्डल द्वारा आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम स्थानीय होटल अमर शांति में रखा गया। जिसमे मेघनगर मण्डल के सभी बूथों का प्रतिनिधित्व रहे इस एक दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण में चार सत्रों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कैसे कोविड काल में स्वास्थ्य स्वयंसेवक कार्य करेंगे और बीते दूसरी लहर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा का कार्य बेहतरीन ढंग से किया गया था तो वही अब कोरोना की तीसरी लहर जो आने वाली हैं उसे लेकर सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहना और सभी ग्रामीणजनों को वेक्सीननेशन के लिए प्रेरित करना हैं। कोरोना से बचना हैं तो वेक्सीननेशन जरूर लगवाना हैं। प्रशिक्षण की शुरुआत चरैवेति चरैवेति गान के साथ भाजपा के पितृ पुरुष एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्या एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम में मुख्यवक्त के रूप में जिला महामंत्री गौरव खंडेलवाल, जिला मंत्री एवं प्रभारी भूपेश भानपुरिया,भाजपा के वरिष्ठ एवं पूर्व महामंत्री श्यामा ताहेड,मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत,मण्डल महामंत्री रूपसिंह भूरिया,पंकज गुजर,जनपद उपाध्याय नरवर सिंह हाड़ा, डॉ लक्ष्मीकांत सोनी,डॉ भावेश कटारा उपस्थित थे।वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला मन्त्री भूपेश भानपुरिया कहा कि जब पूरी दुनिया कोविड-19 से परेशान थी,लाखों लोग पूरी दुनिया में इसके चपेट में थे उस समय हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के वैज्ञानिकों का और स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ा रहे थे। जिसका परिणाम है कि सबसे पहले हमारे देश में कोविड का टीका बन कर तैयार हुआ और हम पूरे विश्व को टीका देकर दुनिया को अपने चिकित्सा विज्ञान का लोहा मनवाया। तो वही डॉ.लक्ष्मीकांत सोनी ने कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन लेवल और बुखार के टेम्परेचर के बारे में बताया और प्लस की जानकारी भी दी कहा कि मुह पर मास्क लगाये दूरिया बना कर रखे सेनेटाइजर का उपयोग करे गर्म पानी का पिये अगर आप का प्लस ओर आक्सीजन लेवल कम हो रहा हैं तो तुरन्त हॉस्पिटल जा कर एडमिट हो जाय और कहा कि संकट काल के दौरान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ पूरे सेवा भाव के साथ मास्क, सैनिटाइज वितरण के साथ-साथ आक्सीजन, वेंटिलेटर और अस्पतालों में बिस्तर की व्यवस्था के लिए भाजपा कार्यकर्ता हर संभव प्रयास करते रहे। एक उचित दिशा देने का प्रयास यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने किया है और चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से मंडल एवम शक्ति केंद्र सहित बूथ स्तर पर भी स्वास्थ्य स्वयं सेवक कार्य कर रहे हैं। जिला भाजपा महामंत्री गौरव खंडेलवाल ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा के कार्यकर्ता समाज के बीच रहकर लोगों की मदद की। उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन हमारा सिर्फ सिद्धांत ही नहीं है।बल्कि हमारा संकल्प भी है। और कहा कि कोरोना का टीका सभी लोगों को लगवाना चाहिए। मास्क का उपयोग हमलोग अच्छे ढंग से करें तभी हमलोग पूरी तरह से इस जंग को जीत सकते हैं। भाजपा के वरिष्ठ एवं पूर्व महामंत्री श्यामा ताहेड ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने जो कार्य किए वो दुनिया के लिए अनुकरणीय है।और कहा कि कोरोना टीकाकरण चल रहा है। आप खुद भी टीका लगवाए और औरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। टीका ही कोरोना से बचाव का मुख्य उपाय है। कार्यक्रम में भाजपा नेता रसिया पारगी,बल्लू भूरिया, मण्डल उपाध्यक्ष बसु डामोर,पूर्व मण्डल अध्यक्ष रूपसिंह बारिया, संतोष परमार,दिनेश धाकिया, मंनिष डामोर,फारुख शेरानी, मण्डल मंत्री दिनेश परमार,सावन पारगी सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे तो पूरे प्रशिक्षण की साज सजावट भाविक बारोट द्वारा की गई थी कार्यक्रम का संचालन बंटी सिसोदिया ने किया और आभार भुवनेश मचार माना।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा