घर घर जाकर बच्चो को स्कूल आने का निमंत्रण दिया

NBT24
नज़र हर ख़बर पर

Published from Blogger Prime Android App

थांदला :- माध्यमिक विद्यालय खजूरी में नवागत प्रधान पाठक के रूप नियुक्ति होते ही  संजय धानक ने स्कूल को बोलती दीवार के रूप में हरा-भरा करने का संकल्प लिया साथ ही परिसर में वृक्षारोपण कर परिसर को स्वच्छ बनाने हेतु निर्णय लिया गया इस संबंध में गांव के सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डामोर ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इसी कड़ी मैं आज मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश अनुसार दिनांक 1 सितंबर 2021 से सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों कक्षा  6 टी  से 8 वी को  खोलने का निर्णय लिया गया जिसके तारतम्य में खजूरी शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक संजय कुमार धानक  एवं स्टॉफ शिक्षकों के द्वारा घर-घर संपर्क कर बच्चों को स्कूल आने का निमंत्रण दिया गया । सभी गांव के बच्चे एवं पालक स्कूल पुनः खोलने पर बहुत खुश हुए । ओर बढ़ चढ़ कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सहयोग किया । छात्र छात्राओं द्वारा स्कूल में मास्क लगाकर आने का संकल्प लिया और कोरोनो को जड़ से समाप्त करने का संकल्प भी लिया। इस पुनीत कार्य को ग्राम पंचायत खजूरी के सरपंच महोदया श्रीमती लीला डामोर , सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डामोर और गांव के पालक लोगों ने बच्चों को कोरोनो प्रोटोकॉल को पालन करते हुए स्कूल भेजने का निर्णय लिया और शुभकामना दी । इस अवसर पर संस्था प्रधान पाठक संजय कुमार धानक ,   शिक्षक सुभाष डामोर , देवेंद्र राठौड़, रवि श्रीवास्तव , सत्येंद्र झा ,रतन डामोर आदि शिक्षक उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा