निगम सीमा में कृषि भूमियों के टुकड़े टुकड़े में विक्रय करने पर लगे रोक

NBT24
खबर इन्दौर से...........................

Published from Blogger Prime Android App

निगम आयुक्त ने कलेक्टर को लिखा पत्र, टुकड़े टुकड़े में बिकने वाली कृषि भूमि का नहीं किया जाए नामांतरण


इंदौर।नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कलेक्टर श्री मनीष सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि नगर निगम सीमा में खुली कृषि भूमियों को टुकड़े टुकड़े में बेचा जा रहा है। निगमायुक्त ने कहा है कि ऐसी भूमियों का नामांतरण नहीं किया जाए। निगमायुक्त ने पत्र में कहा है कि भूमि मालिक खसरे की बड़ी कृषि जमीनों को टुकड़े टुकड़े में बेच रहे हैं और खरीददार इन भूमियों पर विभिन्न प्रयोजनों के तहत नगर एवं ग्राम निवेश विभाग से अनुमति प्राप्त कर लेते हैं व्यपवर्तन के पश्चात खरीदारों द्वारा नगर निगम से भी अनुमति प्राप्त कर ली जाती है। इसके चलते उक्त क्षेत्रों में सड़क ड्रेनेज सहित विभिन्न विकास कार्य नहीं हो पाते हैं और उक्त क्षेत्र अवैध की श्रेणी में आ जाता है। ऐसे क्षेत्रों में सामुदायिक उपयोग की भूमि भी नहीं छोड़ी जाती है । आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्टर से कहा है कि इस तरह की जमीनों के नामांतरण पर रोक लगाई जाए।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा