प्रशांत किशोर के बारे में राहुल गांधी ने मांगी पार्टी नेताओं की राय

NBT24
खबर नई दिल्ली से ................

Published from Blogger Prime Android App

नई दिल्ली - राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मुलाकातों और एक अहम बैठक के बाद सियासी गलियारों में प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। बताया  जा रहा है कि राहुल गांधी ने एक बैठक कर प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने के लिए पार्टी नेताओं से राय मांगी है।

राहुल की पार्टी नेताओं संग बैठक-

नाम न बताने की शर्त पर इस मामले से जुड़े तीन लोगों ने कहा कि इस मुद्दे पर 22 जुलाई को राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में चर्चा की गई थी और इसमें एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खडग़े, केसी वेणुगोपाल, कमलनाथ और अंबिका सोनी सहित पार्टी के लगभग आधा दर्जन से अधिक प्रमुख नेताओं ने भाग लिया था।
अगर दोनों पक्ष सहमत होते हैं तो प्रशांत किशोर को पार्टी में कोई बड़ा पद देकर शामिल किया जा सकता है।

निर्णय से पहले परामर्श –

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के पुनरुद्धार के लिए गांधी परिवार के सामने एक खाका पेश किया था। मामले से परिचित लोगों में से एक ने कहा कि 22 जुलाई की बैठक यह जानने के लिए थी कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिए गए प्रशांत किशोर के सुझावों के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता क्या सोचते हैं और कैसा महसूस करते हैं। साथ ही दूसरे नेता ने कहा कि राहुल गांधी अगले कुछ दिनों में इस पर अंतिम निर्णय लेने वाले हैं, हालांकि, उससे पहले वह पार्टी के नेताओं से परामर्श चाहते हैं।

पीके से कांग्रेस को उम्मीद

वहीं मामले से परिचित एक शख्स ने कहा कि कांग्रेस में प्रशांत किशोर द्वारा सुझाई गई रणनीतियों को अपनाने की इच्छा है और परामर्श के दौरान एक आम सहमति भी विकसित हुई है। उन्होंने आगे कहा, ‘हम इसे लेकर आशावादी हैं, क्योंकि प्रशांत किशोर ने कहा है कि कांग्रेस के बिना भाजपा को हराना संभव नहीं है। दूसरी बात यह कि पीके ने खुद ही हमसे संपर्क किया है। बैठक में शामिल ज्यादातर लोगों ने  कहा कि यह बुरा विचार नहीं है।

Published from Blogger Prime Android App

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा