भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा

NBT24
खबर खवासा से....................
थांदला - केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है। दोनों ही महंगाई रोकने में विफल साबित हुई है। एक तरफ कोविड - 19 के चलते लोकडाउन झेलने, दूसरी तरफ पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों से जहां मध्यम वर्ग की कमर टूटी हुई है, वहीं जनता में भी सत्तापक्ष के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है। झाबुआ जिले कि थांदला विधानसभा में विगत कुछ समय से भाजपा के कार्यकर्ताओ का पार्टी के प्रति मोह भंग होता दिख रहा है, इस बात को फायदा उठाकर थांदला आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रूस्माल मेड़ा भाजपा को लगातार झटके पर झटके दिए जा रहे हैं। आज फिर विधानसभा क्षेत्र थांदला की ग्राम पंचायत खवासा एवम् आसपास के ग्रामों से भाजपा एवम् अन्य संगठनों के करीब 100 से 120 कार्यकर्ताओ ने  रूस्माल मेडा के प्रयासों से कांग्रेस ज्वॉइन कर ली।
थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, थांदला जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत भाबर, खवासा ब्लॉक अध्यक्ष भुरू सिंगाड़, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नन्दलाल मेण, कमलेश पटेल, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष अरुण ओहारी, आईटी सेल विधानसभा उपाध्यक्ष अशोक मोरिया, आईटी सेल खवासा ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद भाबर और उनकी टीम, जनपद सदस्य रसूल डामोर, आईटी सेल विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सरपंच दीपक बिलवाल, शंकर भूरिया, अमरू बारिया आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन