थांदला बीईओ कार्यालय में हुआ 'अ' से अक्षर'  अभियान का शुभारंभ

NBT24
ख़बर थांदला से..........................

Published from Blogger Prime Android App

✍️शहादत खान ✍️

थांदला - निरक्षरता के कलंक को मिटाने का पूर्व में शासन द्वारा कई बार प्रयास झाबुआ जिले में किया गया चाहे नाम पढ़ना बढ़ना आंदोलन हो चाहे साक्षर भारत अभियान। शासन ने अलग-अलग योजनाओं को संचालित कर झाबुआ जैसे पिछड़े एवं शिक्षा के प्रति उदासीन जिले में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु प्रयास किए हैं। वर्तमान में भी ऐसा ही एक प्रयास झाबुआ जिले के कलेक्टर महोदय सोमेश मिश्रा द्वारा अ से अक्षर योजना अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 15 अगस्त को झाबुआ से जागरूकता वाहन/ रथ को हरी झंडी देकर किया जावेगा। उक्त अभियान को सफल बनाने का दायित्व जिले के डीपीसी महोदय (नोडल अधिकारी), शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को दिया है थांदला एवं पेटलावद विकास खंडों के 50-50 ग्रामों का चयन प्रारंभिक तौर पर किया गया है इस योजना के अंतर्गत दोनों विकास खंडों के चयनित ग्रामों में कार्यरत शिक्षकों एवं क्षेत्र में पूर्व से कार्य कर रहे एनजीओ के सदस्यों द्वारा निरक्षरों का सर्वे कार्य किया जा चुका है।
 दिनांक 13.08.2021 को उक्त अभियान में लगे समस्त मैदानी कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर खंड शिक्षा कार्यालय थांदला में आयोजित किया गया, जिसमें साक्षरता का उद्देश्य कार्यक्रम क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी अध्ययन अध्यापन की गतिविधियां, कर्मचारी की भूमिका आदि बिंदुओं को स्पष्ट किया गया।
कार्यक्रम में संस्था टीआरआईएफ की मैनेजर संजना कौशिक, एड ई प्लस एक्शन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर पंकज शर्मा, एजुकेट गर्ल्स की ब्लॉक ऑफिसर वंदना शर्मा, फील्ड कॉर्डिनेटर नहाटीया डामोर,  संस्था प्रभुदासी सिस्टर्स अजमेर के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर सद्दाम हुसैन ने ग्राम प्रभारियों व शिक्षको को प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम को अनुविभागीय अधिकारी सुश्री ज्योति परस्ते ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विकासखंड साक्षरता प्रभारी महेंद्र उपाध्याय ने कहा साक्षर व्यक्ति खुद के बौद्धिक विकास के साथ सामाजिक एवं आर्थिक विकास में अपना योगदान देता है। केवल साक्षर व्यक्ति ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है। संपूर्ण प्रशिक्षण कलेक्टर महोदय सहायक आयुक्त महोदय एवं जिला परियोजना समन्वयक महोदय झाबुआ के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रशिक्षण को व्यवस्थित प्रस्तुतीकरण में खंड शिक्षा अधिकारी पी एन अहिरवार खंडस्त्रोत समन्वयक रामबिहारी रायपुरिया एवं जन शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
Published from Blogger Prime Android App

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा