मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ झाबुआ ने की जिला इकाइयों की घोषणा

NBT24
नज़र हर ख़बर पर

Published from Blogger Prime Android App

झाबुआ से प्रियंक तिवारी, थांदला से जावेद खान तो मेघनगर से सुनील डाबी बने अध्यक्ष।

Published from Blogger Prime Android App


मध्यप्रदेश का शसक्त पत्रकार संघ पत्रकारो के हितों की लड़ाई लड़ने वाले श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आज झाबुआ जिला इकाई की जिला महासचिव हरीश यादव ने घोषणा की।


 फारुख शेरानी

मेघनगर । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष श्री शलभ भदोरिया जी, इंदौर संभाग के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र जी शुक्ला के सुझाव एवं प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी पुरोहित की  अनुसंसा तथा वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जी जोशी व महासचिव सुनील कुमार जी त्रिपाठी एवं झाबुआ जिलाध्यक्ष कमलेश बम की अनुमति से जिला महासचिव हरीश यादव ने झाबुआ, थांदला, रामा एवं मेघनगर के तहसील अध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमे झाबुआ तहसील अध्यक्ष प्रियंक तिवारी, थांदला तहसील अध्यक्ष जावेद खान मेघनगर तहसील अध्यक्ष सुनील डाबी एवं रामा तहसील अध्यक्ष पवन राठौर को मनोनीत किया गया।
इनकी नियुक्ति पर जिले के समस्त वरिष्ठ पत्रकार जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों ने बधाई प्रेषित की।

यह बैठक कोरोना नियमानुसार सीमित संख्या में संघ के बीच थांदला के अनमोल होटल पर की गई, जिसमें समस्त नवीन पदाधिकारियों का स्वागत फूलों मालाओ के द्वारा किया गया बैठक में संगठन की रूप रेखा एवं मजबूती पर विचार विमर्श किया गया। जिले में आए दिन पत्रकारों पर हो रहे षड्यंत्र एवं अत्याचार को लेकर भी चर्चा की गई जिले में संगठन को मजबूती पर विशेष रूप चर्चा की साथ ही जिले में श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला महासम्मेलन भी आयोजित जल्द ही कीया जाना है इसको लेकर नवीन पदाधिकारी से भी राय सुमारी की गई। बैठक में संभागीय संयुक्त सचिव मुकेश सिसोदिया, जिला महासचिव हरीश यादव पेटलावद तहसील अध्यक्ष सुनील खोड़े जिला सचिव शान ठाकुर पत्रकार सुरेश मुलेवा पेटलावद एवं थांदला से 
बंसल न्यूज़ के बबलू ब्रजवासी, दूरदर्शन के धर्मेन्द्र पांचाल, जावेद खान, शहादत खान, कौस्तुभ व्यास, गोविन्द अमलियार एवं कालीदेवी से पवन राठौड़ आदि पत्रकार उपस्थित थे।
Published from Blogger Prime Android App

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुक्तिधाम पहुंचकर बेटों का फर्ज निभाया

भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा